दागी पत्रकार की भर्ती का विरोध करने वाले एचआर कर्मी का तबादला
लुधियाना के एक समाचार पत्र में आजकल हो रहे गलत कामों का विरोध करना पाप हो गया है। टर्मिनेट किए दागी पत्रकार की नाम बदल एंट्री करवाने काविरोध करना एचआर कर्मी को महंगा पड़ गया है। एचआर कर्मी का तबादला हरियाणा में कर दिया गया है। लुधियाना में कुछ ही महीने पहले आए अधिकारी ने अपनी पावर का दुरुपयोग करते हुए इसकी शिकायत अपने आकाओं को कर दी थी, जिसके बाद इस एचआर वाले को लुधियाना से भगा दिया गया है। इसी अधिकारी ने एचआर कर्मी को इस्तीफा देने के लिए धमकाया भी था। अधिकारी के संबंध ऊपर तक होने के चलते संपादक भी उसे कुछ कहने से डर रहा है और आजकल उसकी हालत भिगी बिल्ली जैसी है। आए दिन इस अखबार में गलत काम हो रहे हैं, लेकिन जो भी इसके खिलाफ बोलने की कोशिश करता है या तो उसे इस्तीफा देने की धमकी दी जा रही है या फिर उसे तंग किया जाता है। ऐसे में संपादकीय विभाग के ज्यादातर कर्मचारी परेशान हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो शायद इस अखबार के भजिये जल्दी ही बिक जाएंगे।
उधर, 200 रुपये लेने वाले फर्जी अमिताभ बच्चन ने अपना रेट बढ़ा दिया है। अब वह खबर छापने और काम करवाने के बदले 500 रुपये ऐंठ रहा है। हिस्सा ऊपरी अफसरों तक पहुंचने और महंगाई बढऩे के कारण दामों में दोगुना से भी ज्यादा इजाफा किया गया है। हालांकि उससे काम करवाने वाले कुछ लोगों ने रोष भी जताया है, लेकिन फिलहाल अमिताभ बच्चन बढ़े दाम पर ही काम कर रहा है। फिलहाल इस फर्जी अमिताभ बच्चन की पेशियां पत्नी से मारपीट करने और दहेज मांगने के केस में चंडीगढ़ की एक अदालत में पड़ रही हैं, लेकिन नया आया एचआर कर्मी भी इतना डरा हुआ है कि वह भी इसके खिलाफ कुछ बोल नहीं पा रहा है।