राजनाथ के साथ फोटो खिंचवाने की जिद जागरण के ब्यूरो चीफ को पड़ी भारी

राजनाथ के साथ फोटो खिंचवाने की जिद जागरण के ब्यूरो चीफ को पड़ी भारी
नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने की जिद पत्रकारों को भारी पड़ने लगी है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश में जुटे दैनिक जागरण बागपत के ब्यूरो चीफ रामानुज को उनके कमांडो ने पीछे धकेल दिया। इतना ही नहीं कमांडो ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए भुगत लेने की धमकी भी दे डाली। मौका था दो दिन पहले बागपत जनपद के रावण उर्फ बड़ागांव स्थित त्रिलोक तीर्थ धाम के पंचकल्याणक महोत्सव का। इस महामहोत्सव में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बड़ागांव पहुंचे। पहले तो खेकड़ा में दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर भाजपाइयों ने राजनाथ का स्वागत किया। यहां पर दैनिक जागरण प्रभारी रामानुज भी भाजपाइयों के साथ राजनाथ के करीब जाने लगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की शुरू हुई तो एनएसजी कमांडो ने कार्यकर्ताओं को धकेलना शुरू कर दिया। इसमें रामानुज भी शामिल थे। पहले तो कमांडो ने उन्हें राजनाथ के नजदीक नहीं जाने को कहा। बाद में रामानुज के नहीं मानने पर कमांडो ने उसे धकेल दिया और कहा कि ऐसा करने वालों का वह ठीक कर देते हैं। इसे लेकर पत्रकारों ने विरोध भी जताया। इसके बाद बड़ागांव में त्रिलोक तीर्थ धाम में मंच पर रामानुज फिर से राजनाथ सिंह के साथ फोटो खिंचवाने की जुगत में उनके नजदीक जाने लगे।
यहां तो कमांडो ने हद करते हुए रामानुज को मंच से धकेल दिया और गालीगलौच करते हुए भुगत लेने की धमकी तक दे डाली। इसका पता चलते ही पत्रकारों ने इसका विरोध किया, लेकिन तब तक राजनाथ वहां से निकल चुके थे। यह घटनाएं बागपत के पत्रकारिता हल्कों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button