श्रीटाइम्स में होगा एक महत्वपूर्ण बदलाव, एक प्रभारी जाएंगे दूसरे घराने
श्रीटाइम्स लखनऊ से खबर है कि यहां के एक बड़े अधिकारी यहां से इस्तीफा देने की तैयारी में है। हालांकि उन्होंने इस बात की घोषणा अभी नहीं की है पर प्रबंधन ने इसकी आंतरिक तैयारी शुरु कर दी है। अखबार के नए अधिकारी लखनऊ से ही हैं और वे एक स्थानीय अखबार में संपादकीय की कमान संभाल चुके हैं।
वहीं श्रीटाइम्स से ही खबर है कि कंपनी की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। हालांकि अखबार अभी बंद नहीं होने जा रहा हैं क्योंकि मनोज द्विवेदी इस अखबार को अभी चलाए रखने के पक्षधर हैं। आपको बता दें कि श्रीटाइम्स के कुछ लोग वेतन को लेकर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं। हालांकि यहां वेतन संकट तो है ही पर माना जा रहा है कि जल्द ही इस कठिनाई से मुक्ति पा ली जाएगी। सूत्रों ने बताया कि लखनऊ से सेलरी के सारे कागजात नोएडा मंगाएं गए हैं। वैसे आपको बता दें कि मनोज द्विवेदी जमीन जायदाद के कारोबार में हैं। उनकी मीडिया कंपनी में चैनल और अखबार है। हालांकि दोनों कि स्थिति बहुत ही खराब हैं। यहां न तो समय पर वेतन मिलता है न ही चैनल की अपनी कोई साख हैं। कंटेंट तो चैनल में है ही नहीं। अखबार भी बस केवल छप रहा है।