अमर उजाला, देहरादून से पुरुषोतम कुमार का कानपुर स्थानांतरण, होंगे कांपैक्ट के प्रभारी
अमर उजाला, देहरादून से खबर आ रही है कि यहां के वरिष्ठ समाचार संपादक पुरुषोतम कुमार का स्थानांतरण कानपुर कर दिया गया है। वे वहां कांपैक्ट के प्रभारी होंगे।
आपको बता दें कि यहां कांपैक्ट के प्रभारी का पद काफी दिनों से खाली था। पुरुषोतम कुमार की गिनती गंभीर पत्रकारों में की जाती है और माना जा रहा है कि स्थानीय संपादक विजय त्रिपाठी के साथ मिलकर वे अमर उजाला ब्रांड को न केवल मजबूती देंगे बल्कि नई मंजिलों तक भी पहुंचाने में अपना योगदान देंगे।
पुरुषोतम जी को नई पारी के लिए बधाई..।
Loading...
loading...