दैनिक भास्कर बिहार में 14 जनवरी को लांच करेगा अपना अखबार

bhaskarदैनिक भास्कर प्रबंधन अब बिहार में लांचिंग की योजनाओं में कसकर जुट गया है। खबर है कि बिहार में वह 14 जनवरी को अपना अखबार लांच करेगा। वैसे मंगलवार को ही अखबार लांच करने की परंपरा भास्कर की रही है और संयोग से 14 जनवरी को भी मंगलवार पड़ रहा है इसलिए इस डेट को ही आप लांचिंग का डेट मान सकते हैं। यानी 15 जनवरी को अखबार मार्केट में आएगा।
आपको बता दें कि भास्कर कुछ जिलों में अपना सर्वे का काम पूरा कर चुका है और कुछ जिलों में करा रहा है। बिहार अब तक भास्कर के लिए राजस्थान के बाद सबसे बड़ा राज्य होगा जहां वह अखबार लांच करेगा। इसलिए संपादक और मीडिया सलाहकार की तैनाती के बाद कम से कम पांच महीने का समय लांचिंग के लिए रखा है। सूत्र बता रहे हैं कि पटना समेत मुजफ्फरपुर में भी लांचिंग की तैयारियां हो रही हैं। एक सूत्र ने बताया कि कुछ दिनों के भीतर ही संपादकीय से लेकर सभी विभागों की टीमों के गठन पर भी काम शुरू हो जाएगा। संपादकीय की टीम को बनाने की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर जी करेंगे औऱ उन्हीं की अगुवाई में ही टीम बनेगी। वे यहां मीडिया सलाहकार की भूमिका में हैं। वैसे आपको बता दें कि पटना में स्थानीय संपादक की जिम्मेदारी प्रमोद मुकेश को दी गई है जो बिहार में लंबे समय तक काम किए हैं। वे हिंदुस्तान में भी सिटी चीफ रहे। और कुछ सालों से वे प्रभात खबर के स्थानीय संपादक थे।
आपको बता दें कि bhadas4journalist  और जनसत्ता एक्सप्रेस ने पहली बार इस बात का खुलासा किया था कि भास्कर प्रबंधन बिहार औऱ झारखंड में अपना अखबार लांच कराएगा जिसका कई लोगों ने खंडन किया था पर अब वह खबर सत्य होने जा रही है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button