पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 63 की मौत, 100 घायल
कानपुर। मध्य प्रदेश के इंदौर से बिहार की राजधानी पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन (19321) रविवार तड़के कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से अधिक घायल हो गए. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
यह हादसा कानपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर पुखरायां के पास तड़के 3 बजे हुआ. जहां ट्रेन के करीब 14 डब्बे पटरी से उतर गए. इनमें से 4 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त बताए जा रहे हैं.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता विजय कुमार ने बताया कि डॉक्टर और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अभी ट्रेन के पटरी से उतरने की वजहों के बारे में पता नहीं चला है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस दुर्घटना की प्रकृति और समय यह दिखाते हैं कि दुर्घटना पटरी में टूट-फूट के कारण हुई है. हालांकि असल वजह का पता जांच के बाद ही चल पाएगा.
कुमार ने साथ ही कहा कि यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा में मदद करने के लिए बसें तैनात कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि डिब्बा संख्या एस-2 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. चार एसी डिब्बे भी पटरी से उतर गए हैं.
कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने कहा कि घायलों को इलाके में स्थित अस्पतालों में ले जाया गया है. सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. 30 से ज्यादा एंबुलेंसें काम में लगा दी गई हैं. उन्होंने बताया कि 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी राहत एवं बचाव अभियानों में मदद कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुई मौतों पर वह अपने दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकते. प्रधानमंत्री ने साथ बताया कि उन्होंने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से बात की है, जो कि खुद हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं.
वहीं रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सुबह ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया और बताया कि राहत एवं बचाव का काम जारी है. सारी चिकित्सीय सहायता दी जा रही है. रेल मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को घटनास्थल पर भेजा गया है. सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.
प्रभु ने साथ ही बताया कि घटना की हालात पर करीबी नजर रखा जा रहा है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं और हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस महानिदेशक को राहत अभियान पर खुद नजर रखने को कहा है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को भी मौके पर भेजा गया है.
रेलवे ने इस हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. पटना – 0612- 2202290, 0612-2202291, 0612-2202292, मुगलसराय- 05412-251258, 05412-254145, हाजीपुर- 06224-272230, झांसी – 05101072, उरई- 051621072, कानपुर – 05121072, पुखरयां- 05113-270239