Exclusive CCTV: IAS अनुराग तिवारी के आखिरी पलों का वीडियो, इसके बाद हो गई उनकी मौत
लखनऊ। कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी की मौत की गुत्थी चार दिन बाद भी जांच एजेंसियां और पुलिस सुलझा नहीं पाईं हैं। अब तक जांच एजेंसियों को अनुराग की मौत से जुड़ा कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। लेकिन अनुराग की मौत के चंद घंटों के पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें वह एक होटल में आते-जाते दिख रहे हैं। इस फुटेज में उनके साथ एलडीए वीसी प्रभु नारायण सिंह भी नज़र आ रहे हैं। मंगलवार की रात सब कुछ ठीक था, लेकिन बुधवार 17 मई की सुबह अनुराग का शव मीरा बाई गेस्ट हाउस के बाहर सड़क किनारे पड़ा मिला।
देखें वीडियो –
अनुराग तिवारी अपने दोस्त एलडीए वीसी प्रभु नारायाण के साथ मंगलवार शाम हजरतगंज स्थित आर्यन होटल में खाना खाने गए थे। इस दौरान वह काफी शांत और सहज दिख रहे थे। दोनों अंदर जा कर टेबल पर बैठे फिर खाने खाने के बाद वहां से निकल गए। लेकिन इसके बाद क्या हुआ अब तक कुछ नहीं पता चल सका है। हालांकि परिवार लगातार अनुराग की हत्या कराए जाने की बात पर जोर दे रहा है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत के कारण स्पष्ट न होने से एफएसएल और एसआईटी टीम के लिए मुश्किल और भी बढ़ गई है। शनिवार को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने गेस्ट हाउस व जहां शव मिला, उस जगह पर घटना का नाट्यरुपांतरण किया। एफएसएल वहां से कई नमूने भी अपने साथ ले गई थी। बता दें कि आईएएस अनुराग मीरा बाई गेस्ट हाउस में जिस 19 नंबर कमरे में ठहरे हुए थे, वह एलडीए वीसी प्रभु नारायण सिंह के नाम पर बुक था।
देखें वीडियो –
देखें वीडियो –