CWG 2018 : जानिए क्यों निलंबित हुआ चैनल नाइन का मीडिया एक्रीडिएशन
कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत से केवल दो दिन पहले चैनल नाइन का मीडिया एक्रीडिएशन निलंबित कर दिया गया है. ये कदम तब उठाया गया जब चैनल नाइन ने शनिवार रात को हुए उद्घाटन समारोह का पूर्वाभ्यास की फुटेज रविवार शाम छह बजे अपनी न्यूज में दिखाई.
गोल्ड कोस्ट 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स कारपोरेशन (गोलडॉक) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि नाइन नेटवर्क ऑस्ट्रेलिया का मिडिया एक्रीडिएशन अगली सूचना तक निलंबित कर दिया है. प्रेस रिलीज के अनुसार चैनल नाइन न्यूज ने शनिवार रात को हुए उद्घाटन समारोह का पूर्वाभ्यास की फुटेज अपने यहां प्रसारित की हैं, जो समाचार को लेकर बने नियमों को उल्लंघन है. गोल्ड कोस्ट 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स कारपोरेशन का मानना है कि सभी मीडिया संस्थानों को तय नियमों का पालन करना होगा. जबकि नाइन नेटवर्क ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा कि इस समाचार के प्रसारण में चूक हुई है. उन्होने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स कारपोरेशन से बातचीत कर रहे हैं कि हमारा एक्रीडिएशन बहाल कर दिया जाए.
खेलों की शुरुआत पांच अप्रैल से होगी जबकि चार अप्रैल को उद्घाटन समारोह होगा.