TV पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी ने ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ से दिया इस्तीफा
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, वह जल्द ही ‘एनडीटीवी इंडिया’ के साथ अपनी नई पारी शुरू कर सकते हैं।
देश के बड़े मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ (TV Today Network) से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के अनुसार, यहां कार्यरत जाने-माने टीवी पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, अभी उनका इस्तीफा कंपनी ने मंजूर नहीं किया है। लेकिन, सूत्रों की मानें तो उन्होंने यहां से जाने का मन बना लिया है और वह इस महीने के अंत तक यहां अपनी सेवाएं देंगे।
बता दें कि आशुतोष चतुर्वेदी ने हिंदी न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharta) को अलविदा कहकर जून 2021 में ‘आजतक’ (टीवी टुडे नेटवर्क) में बतौर एसोसिएट एडिटर/एंकर जॉइन किया था।
आशुतोष चतुर्वेदी अपनी निर्भीक और साहसिक पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। करीब 15 साल की अपनी पत्रकारिता में राजनीति से लेकर रक्षा और खेल के क्षेत्र में उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में रिपोर्टिंग के ज़रिए दर्शकों से जुड़े रहे। फ़ील्ड से लाइव ऐंकरिंग और रिपोर्टिंग आशुतोष की विशेषता है।
स्टूडियो डिबेट हो या बड़ी घटना, घटनास्थल पर पहुंचकर वहां से लाइव विश्लेषण इनका मज़बूत पक्ष है। कई मौक़ों पर पाकिस्तान बॉर्डर से रिपोर्टिंग, कश्मीर में सीआरपीएफ पर स्पेशल कवरेज के लिए सीआरपीएफ की ओर से आशुतोष को सम्मानित किया जा चुका है। प्रिंट मीडिया से अपनी पत्रकारिता शुरू करने वाले आशुतोष एक मेहनती युवा TV पत्रकार हैं जो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी ऐक्टिव रहते हैं।
आशुतोष चतुर्वेदी मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाले हैं। उनके मां और पिताजी शिक्षा विभाग में रहे हैं। पिता की पोस्टिंग बिहार और फिर राज्य अलग होने के बाद झारखंड में रही है। ऐसे में आशुतोष ने आठवीं कक्षा तक झारखंड से पढ़ाई की। इसके बाद 10वीं और 12वीं प्रयागराज से की। प्रयागराज स्थित Ewing Christian college से ग्रेजुएशन करने के बाद आशुतोष ने माखनलाल यूनिवर्सिटी के नोएडा कैंपस से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की पढ़ाई की है।
आशुतोष चतुर्वेदी को सिंगिंग का काफी शौक रहा है और उन्होंने सिंगिंग में तमाम अवार्ड्स भी जीते हैं। कॉलेज के बेस्ट सिंगर ECC Idol का खिताब जीतने के अलावा वह टीवी शो ‘इंडियन आइडियल’ के लखनऊ ऑडिशन के टॉप 60 प्रतिभागियों में शामिल रहे हैं।
आशुतोष चतुर्वेदी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी। शुरुआत में वह हिंदी अखबार ‘अमर उजाला’ से जुड़े। उस समय अखबार के तत्कालीन रेजिडेंट एडिटर उदय सिन्हा ने प्रेजेंटेशन और गुड लुक्स को ध्यान में रखकर आशुतोष को टीवी जर्नलिज्म के लिए प्रेरित किया। इस पर वर्ष 2008 में आशुतोष ‘जी स्पोर्ट्स’(Zee sports) चैनल के साथ जुड़ गए। हालांकि यहां वह कम समय तक ही रहे और उसके बाद 2009 में ‘आजाद न्यूज’ चैनल के साथ नई पारी शुरू कर दी। इस चैनल में करीब चार साल अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद उन्होंने यहां से अलविदा बोल दिया और ‘खबर भारती‘ चैनल में बतौर एंकर हेड अपनी नई पारी शुरू की। यहां एक महीने से भी कम समय में उन्होंने अपनी पारी को विराम दे दिया और ‘जी मीडिया’ से जुड़ गए और ‘जी संगम’ में रहे। उसके बाद ‘इंडिया 24*7’ और ‘जी हिंदुस्तान’ की लॉन्चिंग टीम में रहे।
आशुतोष ने ‘जी हिंदुस्तान’ चैनल में रहते हुए कई बड़े शो किए, जिन्हें काफी पसंद किया गया। उन्होंने बॉर्डर पर जम्मू-कश्मीर में आर्मी, बीएसएफ व सीआरपीएफ जवानों के साथ बहुत शोज किए। रात के दो बजे लाल चौक पर रिपोर्टिंग की, LOC पर रिपोर्टिंग की, कश्मीर में काफी चुनौतियों के बीच आतंकी अफजल गुरु के गांव जाकर उसके पूरे परिवार का इंटरव्यू किया। ‘जी हिंदुस्तान’ में वह रात नौ बजे प्राइम टाइम बुलेटिन ‘खबर तो समझिए’ करते थे।
इस चैनल में रहते हुए सीआरपीएफ (CRPF ) पर की गई रिपोर्टिंग के लिए उन्हें सीआरपीएफ की तरफ से सम्मानित भी किया जा चुका है।‘जी मीडिया’ में पांच साल से ज्यादा समय तक अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद आशुतोष ने यहां से बाय बोलकर अरनब गोस्वामी के चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ को जॉइन कर लिया था। वह इस चैनल की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद यहां से अलविदा कहकर उन्होंने ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ के साथ नई पारी शुरू की थी, जहां से अब उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
![](https://bhadas4journalist.com/wp-content/uploads/2024/03/b4jmobile2.png)