जनसंदेश टाइम्स को चुनाव बाद बंद करने की तैयारी, केवल फाइल कापी छपेगी

jansandeshजनसंदेश टाइम्स से एक बुरी खबर आ रही है। खबर है कि लोकसभा चुनाव, 2014 के बाद इसे बंद करने की तैयारी है। हालांकि अखबार जिन्दा रहेगा और इसकी केवल फाइल कापियां ही छपती रहेंगी जिससे सरकारी विज्ञापन का लाभ उसे मिलता रहे। इसलिए आने वाले अगले चार महीनों में जनसंदेश टाइम्स से सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। एक सूत्र ने बताया कि इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सभी अधिकारियों को इस बात की सूचना दे दी गई है कि आने वाले दिनों में कुछ दिनों में कठोर निर्णय होने वाले हैं।

एक सूत्र ने बताया कि इसीलिए प्रबंधन नित पुराने संस्करणों को समेटना शुरू कर दिया है। गोरखपुर में जनसंदेश की केवल हजार दो हजार कापियां ही छापी जा रही हैं वहीं वाराणसी में इसके कुछ संस्करण ही प्रकाशित हो रहे हैं। उसमें भी कई संस्करणों को मिलाकर एक कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अखबार को समेट दिया जाएगा और उसकी कुछ ही कापियां छापी जाएंगी। जिससे सरकार को बेवकूफ बनाकर उससे विज्ञापन हासिल किया जा सके।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button