सैलरी मांगने पर जनसंदेश इलाहाबाद के जीएम ने दी जेल भिजवाने की धमकी

जनसंदेश टाइम्स लगता है पतन की ओर अग्रसर है और इस हाल व हालात के लिए जिम्मेदार माने जा रहे हैं जनसंदेश के नये तारणहार जिन्हें कंपनी के एमडी अनुज पोद्दार को हटाकर उनकी जगह पदस्थ किया गया है। खुद बनारस में बैठने के साथ उन्होंने पहला काम यह किया कि लखनउ, इलाहाबाद और गोरखपुर में अपने भाइयों को जीएम बना दिया। ये जीएम अपने-अपने यहां बडा कमाल कर रहे हैं। नया कमाल किया इलाहाबाद के जीएम रंजीत कुमार मौयाज़् ने। इनसे जब मैने अपनी सैलरी मांगी तो वे जेल भिजवाने की धमकी देने लगे। उन्होंने यह धमकी भड़ास 4 जनज़्लिस्ट डॉट काम पर इससे संबंधित छपी खबर से नाराज होकर दी।
मामला दरअसल यह है कि जनसंदेश टाइम्स इलाहाबाद में मैं यानि कि विवेक कुमार डिजाइनर के पद पर कार्यरत था और यहां के विज्ञापन मैनेजर प्रमोद यादव के आतंक से परेशान होकर मैने कंपनी छोड दी। बाद में जब मैं अपनी तनख्वाह मांगने गया तो मुझे ऐसा हिसाब-किताब बताया कि मेरी पूरी 36 दिन की सैलरी कुछ रुपयों में सिमट गई। जब मैने जीएम से शिकायत की तो वह भी कोई बात सुनने के बजाय उल्टा-सीधा पढ़ाने लगे। इससे परेशान होकर मैने भड़ास 4 जनज़्लिस्ट डॉट काम से इसकी शिकायत दर्ज कराई। खबर छापी गई तो इससे हमारे जीएम श्री रंजीत मौर्या भिन्ना गये और आपा खो बैठे। वेबसाइट पर खबर छपने से पूर्व की रात मुझे जीएम ने फोन किया और कहा- विवेक चिल्लाने से कुछ नहीं होगा क्यों, किसी को ये सारी बातें बता रहे हो। इससे क्या होगा? जिसपर मैने उनसे कहा- जब सिर दर्द होता है तो आह अपने आप निकलती है। आई एम सॉरी सर। रही बात चिल्लाने की तो लोगों को सैलरी नहीं दी जा रही है। सैलरी देने के बजाय नियम कानून बताया जाता है। और सर, बात पैसे की नहीं है, मेरी मेहनत की है। सर, 15 अगस्त, 26 जनवरी आदि शुभ अवसरों पर मैंने दिन भर भूखे रहकर संस्थान में काम किया लेकिन इसे किसी ने भी नहीं समझा। सर, आप तो समझिये और मेरा पैसा दिलवा दीजिए। इस पर जीएम ने कहा- तुम कल मिलो और अपना हिसाब ले जाओ। सुबह विवेक ने जीएम को सैलरी के लिये फोन किया तो वह भड़क गये और कहा- तुम भड़ास4जर्नलिस्ट डॉट कॉम पर खबर छपवा रहे हो अब तो तुम्हें कभी भी सैलरी नहीं मिलेगी। अगर मैं चाहूं तो और लोगों को और तुमको जेल भेजवा सकता हूं। इस पर मैने कहा- ठीक है सर, आप जेल भेजवा लीजियेगा, पर मैं अपने हक के लिए संघर्ष करूंगा। चाहे इसके लिए मुझे जेल ही क्यों न जाना पड़े।

नीचे सुनें जीएम ने किस तरह फोन पर दी अपने एम्प्लाई को धमकी 

 

एचआर मैनेजर का वो फोन नंबर जिससे उन्होने की गलत ढंग से बात
8953400400

पहला :

जीएम रंजीत मौर्या का वो फोन नंबर जिससे उन्होने धमकी दी 8953400301

दूसरा :

 तीसरा:  

 

 

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button