बनारस में डीसीपी ने किया पत्रकारों से धक्का-मुक्की, मोबाइल, माइक-आईडी भी छीन लिया

डीसीपी ने ढुंढिराज गणेश मंदिर के पास इंडिया न्यूज के रिपोर्टर पंकज चतुर्वेदी और दैनिक भास्कर डिजिटल के हिमांशु अस्थाना का मोबाइल, माइक-आईडी छीन लिया. इतना ही नहीं डीसीपी द्वारा पत्रकारों से धक्का-मुक्की की बात भी सामने आई है.

यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार पत्रकारों से अच्छा व्यवहार करने की दलील देते रहते हैं बशर्ते पुलिस अपना रौब गांठने से बाज नहीं आ रही है. पत्रकारों से अभद्रता का यह मामला प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है.

दरअसल, बुधवार को वाराणसी में रंगभरी एकादशी का कार्यक्रम था. कुछ पत्रकार भी इस आयोजन को कवर करने पहुंचे थे. इसी बीच भीड़ कंट्रोल न कर पाने के चलते एडिशनल डीसीपी वीरेंद्र कुमार ने काशी के वरिष्ठ पत्रकारों पर ही खुन्नस उतार दी.

डीसीपी ने ढुंढिराज गणेश मंदिर के पास इंडिया न्यूज के रिपोर्टर पंकज चतुर्वेदी और दैनिक भास्कर डिजिटल के हिमांशु अस्थाना का मोबाइल, माइक-आईडी छीन लिया. इतना ही नहीं डीसीपी द्वारा पत्रकारों से धक्का-मुक्की की बात भी सामने आई है.

घटना के बाद आक्रोशित पत्रकारों ने तत्काल पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाकात कर, मामले की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा कि कमिश्नर ने डीसीपी ज्ञानवापी को जांच के निर्देश दिए हैं.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button