शशि शेखर जाएंगे, हेमंत शर्मा आएंगे!

shahishekharji

केंद्र में भाजपा की सरकार बन जाने के बाद मीडिया में उथल पुथल जारी है. सेठ लोग भाजपा फ्रेंडली संपादकों की तलाश कर रहे हैं और कांग्रेस के जमाने के संपादकों को विदाई दे रहे हैं. ताजी कानाफूसी हिंदुस्तान अखबार में हो रही है. इस अखबार की मालकिन शोभना भरतिया का कांग्रेस प्रेम जगजाहिर है. पर वह अखबार को सत्ता के बदले सियासी दौर में सत्तानुकूल करने की कवायद में लग गई हैं. इसी के तहत चर्चा जोरों पर है कि शशि शेखर विदा होने वाले हैं और उनकी जगह हेमंत शर्मा एडिटर इन चीफ होकर आएंगे. हेमंत शर्मा इन दिनों इंडिया टीवी में प्रमुख पद पर हैं और रजत शर्मा के काफी करीबी हैं.

भाजपा और संघ के बैकग्राउंड वाले हेमंत शर्मा जनसत्ता अखबार के लिए लखनऊ में रहकर लंबे समय तक काम कर चुके हैं. हेमंत शर्मा के भाजपा के नेताओं से काफी करीबी संबंध है. हेमंत शर्मा हिंदुस्तान अखबार में लखनऊ में रेजीडेंट एडिटर रह चुके हैं. शशि ; शेखर के जाने और हेमंत शर्मा के आने की चर्चा हिंदुस्तान अखबार के भीतर जोरों पर है. पर कोई इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं कर रहा है. बताया जा रहा है कि भाजपा का अगला मिशन यूपी है. इसी के तहत भाजपा नेता चाहते हैं कि जैसे लोकसभा में मीडिया ने उनका साथ दिया उसी तरह यूपी विधानसभा चुनाव में हिंदी मीडिया साथ रहे. खासकर वो हिंदी अखबार जो यूपी में ठीकठाक बिकते हैं, उनको साधने की कवायद जारी है. दैनिक जागरण को तो पहले से ही भाजपा का मुखपत्र कहा जाता है. हिंदुस्तान अखबार का प्रबंधन भी अपने बिजनेस के लिहाज से नई सरकार के अनुकूल होने को तैयार है. ऐसे में हेमंत शर्मा के हिंदुस्तान अखबार में आने की चर्चाओं में दम दिख रहा है. हालांकि एक बड़ा सवाल ये भी है कि जिस रजत शर्मा ने हेमंत शर्मा को लंबे समय तक अपने साथ बनाए रखा और भरपूर पावर दिया, उन्हें कैसे छोड़कर जा सकते हैं हेमंत शर्मा. लेकिन जैसे राजनीत में कुछ भी संभव है, उसी तरह आजकल मीडिया में भी कुछ भी संभव है.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button