एकतरफ हजारों समाचार पत्र व पत्रिकाओं को दर अनुबंध नहीं भेजे गए हैं तो वही प्रेस सेवा पोर्टल की विषमताओं ने छोटे अखबारों को सांसत में डाल दिया है 

नियमानुसार दर अनुबंध दो साल के लिए किया जाना चाहिए था, किंतु अप्रैल 2024 से दिसंबर 2025 तक किया गया है

प्रेस सेवा पोर्टल की विषमताओं के संबंध में तथा प्रकाशकों की अनेकों समस्याओं पर विचार विमर्श के लिए 20 मई 2024 को भारत के समाचार पत्रों के महापंजीयक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार से एक प्रतिनिधि मंडल मिलेगा 

प्रधान महानिदेशक
केंद्रीय संचार ब्यूरो
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार
सूचना भवन, लोदी रोड, नई दिल्ली ।

महोदय,
आप अवगत ही है कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा अभी तक हजारों समाचार पत्रों व पत्रिकाओं को दर अनुबंध नहीं भेजे है । अनावश्यक आपत्तियां लगाकर प्रकाशकों को उत्पीड़ित किया गया है ।

नियमानुसार दर अनुबंध दो साल के लिए किया जाना चाहिए था, किंतु अप्रैल 2024 से दिसंबर 2025 तक किया गया है । जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक विगत दर अनुबंध की वैधता को बढ़ाया गया था । इसलिए वर्तमान दर अनुबंध को 31 मार्च 2026 तक की अवधि तक का किया न्याय संगत होगा । केंद्रीय संचार ब्यूरो ने 1 जनवरी 2024 को नया दर अनुबंध किन परिस्थितियों के कारण नहीं किया । तकनीकी समस्या ब्यूरो की हो सकती है न कि प्रकाशकों की । केंद्रीय संचार ब्यूरो ने अपनी विफलता को प्रकाशकों के ऊपर थोपने का कुप्रयास किया है । विगत विज्ञापन दरों से कम विज्ञापन दर के अनुबंध किस कारण जारी किए गए है । यह जांच का विषय है । जबकि विज्ञापन दरों में बढ़ोत्तरी का मामला काफी समय से लम्बित है । दर अनुबंध बढ़ोत्तरी के साथ जारी होने चाहिए थे । प्रकाशकों की अनेकों समस्याओं पर विचार विमर्श आवश्यक प्रतीत होता है । इसलिए एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार 20 मई 2024 को आपसे दोपहर 2 बजे मिलने आ रहा है । प्रतिनिधि मंडल में निम्नांकित सदस्य होंगे ।

1. सरदार गुरिंदर सिंह, सदस्य भारतीय प्रेस परिषद
2. श्याम सिंह पंवार, सदस्य भारतीय प्रेस परिषद
3. एल. सी. भारतीय, सदस्य, भारतीय प्रेस परिषद
4. अशोक कुमार नवरत्न, पूर्व सदस्य भारतीय प्रेस परिषद
5. डॉक्टर पवन सहयोगी
6. डॉक्टर दीन दयाल मित्तल
7. अखिलेश चंद शुक्ल

कृपया प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात का समय निर्धारित करने का कष्ट करें ।

भवदीय

(गुरिंदर सिंह)
सदस्य
भारतीय प्रेस परिषद

भारत के समाचार पत्रों के महापंजीयक
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार
सूचना भवन, लोदी रोड, नई दिल्ली ।

महोदय,
आप अवगत ही है कि प्रेस सेवा पोर्टल की विषमताओं के संबंध में तथा प्रकाशकों की अनेकों समस्याओं पर आपसे विचार विमर्श आवश्यक प्रतीत होता है । इसलिए एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार 20 मई 2024 को आपसे दोपहर 3.30 बजे मिलने आ रहा है । प्रतिनिधि मंडल में निम्नांकित सदस्य होंगे ।

1. सरदार गुरिंदर सिंह, सदस्य भारतीय प्रेस परिषद
2. श्याम सिंह पंवार, सदस्य भारतीय प्रेस परिषद
3. एल. सी. भारतीय, सदस्य भारतीय प्रेस परिषद
4. अशोक कुमार नवरत्न, पूर्व सदस्य भारतीय प्रेस परिषद
5. डॉक्टर पवन सहयोगी
6. डॉक्टर दीन दयाल मित्तल
7. अखिलेश चंद शुक्ल

कृपया प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात का समय निर्धारित करने का कष्ट करें ।

भवदीय

(गुरिंदर सिंह)
सदस्य
भारतीय प्रेस परिषद

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button