यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन से साइबर ठगी; मोबाइल फोन पर 9 नंबर दबाते ही उड़ गए रुपए

यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बताया कि 8 जुलाई को उनके पास SBI क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल को लेकर दिन में एक कॉल आई थी. फोन करने वाले ने बताया कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बोल रहा है. उसने उनका क्रेडिट कार्ड नंबर बताते हुए कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर एक लाख नौ हजार रुपए बकाया है.

यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के पास 8 जुलाई को SBI क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल को लेकर एक कॉल आई थी. फोन करने वाले ने बताया कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बोल रहा है. उसने उनका क्रेडिट कार्ड नंबर बताते हुए कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर एक लाख नौ हजार रुपए बकाया है.

पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. जालसाजों ने उनके क्रेडिट कार्ड के बकाए बिल को लेकर कॉल की. कुछ डिटेल मांगी और उनके कहने पर पूर्व मुख्य सचिव ने 9 नंबर दबा दिया. बस फिर क्या था, उनके क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने 383 डॉलर यानी करीब 32 हजार रुपए की शॉपिंग कर डाली. पूर्व अफसर ने गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बताया कि 8 जुलाई को उनके पास SBI क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल को लेकर दिन में एक कॉल आई थी. फोन करने वाले ने बताया कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बोल रहा है. उसने उनका क्रेडिट कार्ड नंबर बताते हुए कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर एक लाख नौ हजार रुपए बकाया है.

रंजन के मुताबिक, फोन करने वाले ने जो क्रेडिट कार्ड नंबर बताया था वह गलत था. ऐसे में उन्होंने उन्हें बताया कि नम्बर गलत है. इस पर कॉलर ने उनसे फोन पर 9 नंबर दबाने को कहा तो अफसर ने दबा दिया. इसके बाद कॉलर ने उनसे बैंक में संपर्क करने को कहा.

आलोक रंजन ने बताया कि इसके बाद शाम को पैसे ट्रांजेक्शन होने के मैसेज आने लगे. उनके खाते से 383 डॉलर यानी करीब 32 हजार रुपए निकल गए. तत्काल उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराकर गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. थानाध्यक्ष दीपक पाण्डेय के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद ली जा रही है.
Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button