सीतापुर जनपद के चार पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चारों पत्रकारों पर कोतवाली सीतापुर में अपराध संख्या- 374/2024 की धारा 419, 420 384, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.

लोकसभा चुनाव के दौरान पास बनवाने को लेकर सूचना अधिकारी से की गई अभ्रदता को लेकर सीतापुर जनपद के चार पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की सूचना है.

जिला सूचना अधिकारी की तहरीर पर जिन पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें, पूर्व मान्यता प्राप्त पत्रकार अरुण अवस्थी, उत्तम सिंह, पिंकी सिंह समेत चार पत्रकारों का नाम शामिल होने की जानकारी सामने आई है.

 

जिला सूचना अधिकारी का आरोप है कि लोकसभा चुनाव में पूर्व मान्यता प्राप्त पत्रकार अरुण अवस्थी, उत्तम सिंह, पत्रकार पिंकी सिंह और शरद मिश्रा मतदान में भ्रमण हेतु पास बनाने का दबाव बना रहे थे, लेकिन शासन के निर्देश पर सीमित पास जारी करने के कारण इन सभी के पास नहीं बन पाए.

आरोप है कि इन सभी ने 12 मई 2024 को मेरे कार्यालय में घुसकर अभद्रता की और दरवाजे पर कई पत्रकारों की मौजूदगी में लात मारी साथ ही मुझे गालियां भी दीं.

चारों पत्रकारों पर कोतवाली सीतापुर में अपराध संख्या- 374/2024 की धारा 419, 420 384, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button