पहली पोस्टिंग पर जा रहे IPS ऑफिसर की एक्सीडेंट में मौत
हादसे में हर्ष बर्धन के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें हसन के अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें बेंगलुरु शिफ्ट किया गया, जहां हर्ष बर्धन की मौत हो गई।
कार का टायर फटने से हुआ हादसा
कर्नाटक में पहली पोस्टिंग पर जा रहे IPS अधिकारी हर्ष बर्धन की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। 2023 बैच के अफसर रविवार को मैसूर से आधिकारिक गाड़ी में हसन जा रहे थे। हसन से 10 किलोमीटर पहले उनकी गाड़ी का टायर फट गया। इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी पर से कंट्रोल खो दिया। गाड़ी पहले सड़क किनारे एक पेड़ से टकराई और फिर एक घर से टकराने के बाद रुकी।
हादसे में हर्ष बर्धन के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें हसन के अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें बेंगलुरु शिफ्ट किया गया, जहां हर्ष बर्धन की मौत हो गई। ड्राइवर को मामूली चोट आई है और उसका इलाज जारी है। 25 साल के हर्ष बर्धन मध्य प्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले थे।
Loading...
loading...