The Hindu ने भारत के नक्शे से गायब किया सिक्किम, CM तमांग ने लताड़ा: कहा- इससे राज्य के लोग आहत, हम देश का अखंड हिस्सा
The Hindu ने अपने 13 मई 2025 के संस्करण में भारत का एक नक्शा प्रकाशित किया है, इसमें सिक्किम राज्य को शामिल नहीं किया गया है। यह महज एक चूक नहीं है, यह एक गंभीर और अस्वीकार्य त्रुटि है

उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “मेरे संज्ञान में आया है कि The Hindu ने अपने 13 मई 2025 के संस्करण में भारत का एक नक्शा प्रकाशित किया है, इसमें सिक्किम राज्य को शामिल नहीं किया गया है। यह महज एक चूक नहीं है, यह एक गंभीर और अस्वीकार्य त्रुटि है, इससे हमारे देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता कमजोर होती है।”
It has come to my attention that The Hindu, in its edition dated 13th May 2025, published a map of India omitting the state of Sikkim. This is not a mere oversight, it is a serious and unacceptable error that undermines the sovereignty and territorial integrity of our nation.
At… pic.twitter.com/1OB5Ccwiuv
— Prem Singh Tamang (Golay) (@PSTamangGolay) May 14, 2025
उन्होंने आगे लिखा, “ऐसे समय में जब हम सिक्किम के राज्य बनने के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, ऐसे में इस तरह का गलत चित्रण सिक्किम के लोगों को बहुत दुख पहुँचाता है। यह हमारे देश की एकता का अपमान है। सिक्किम भारत का अभिन्न अंग है, इसकी पहचान संविधान के अनुच्छेद 371F के तहत मजबूती से सुरक्षित है।”
उन्होंने इस गंभीर गलती की निंदा की है।
