इंडिया न्यूज को उत्तरप्रदेश सरकार ने ब्लैकआउट किया और टाइम्स नाऊ पर भी गिरी गाज

खबर है कि इंडिया न्यूज नेशनल और इंडिया न्यूज रीजनल को उत्तर प्रदेश में सरकार ने ब्लैक आउट करा दिया है, यानि इसका केबल पर दिखना बंद हो गया है. बताया जाता है कि ऐसा यूपी सरकार से इंडिया न्यूज के लोगों के किसी विवाद के बाद हुआ है. कुछ कह रहे हैं कि पैसे का मामला है तो कुछ का कहना है कि कोई अन्य मसला. बताया जाता है कि सेटलमेंट के लिए एक राउंड बैठक भी हुई पर विवाद नहीं सुलझा. इसके बाद इंडिया न्यूज ने फिर से निगेटिव खबरों का प्रसारण शुरू किया तो सरकार ने इसे ब्लैकआउट करा दिया.

उधर, इंडिया न्यूज से जुड़े लोगों का कहना है कि उनके चैनल पर मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर बहुत सारी खबरें चलाई गई उससे संभवतः प्रदेश सरकार नाखुश है. साथ ही मनोरंजन कर मंत्री पवन पांडेय के खिलाफ कई तथ्यात्मक स्टोरीज प्रसारित की गईं. हो सकता है कि पवन पांडेय ने ही डेन को बोलकर इंडिया न्यूज को बंद कराया हो. इंडिया न्यूज के लोगों ने इस कार्रवाई को मीडिया विरोधी करार दिया है.

उधर, टाइम्स नाऊ से खफा यूपी सरकार ने चैनल का प्रसारण नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में बंद करा दिया है. इस चैनल के यूपी के रिपोर्टर प्रांशु मिश्रा पर आरोप है कि वे अपनी पत्नी के साथ अखिलेश यादव के साथ हेलीकाप्टर में घूमे और सैफई महोत्सव का आनंद लिया लेकिन उनके चैनल ने काफी नकारात्मक लैंग्वेज का इस्तेमाल यूपी सरकार के प्रति किया. इससे नाराज अखिलेश ने टाइम्स नाऊ और इससे स्थानीय पत्रकार की आलोचना प्रेस कांफ्रेंस में भी की थी.

 

bj

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button