अब दानिश कनेरिया ने प्रशांत भूषण की उड़ाई गिल्ली, कंगना रनौत को ट्रोल कर रहे थे वामपंथी वकील: अरफा को भी दिखाया था आइना
दरअसल, अभिनेत्री कंगना रनौत विजयादशमी के दिन दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने रावण दहन के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने रावण पर तीर चलाकर दहन प्रक्रिया की सांकेतिक शुरुआत की।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने राहुल गाँधी समर्थक एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया है। प्रशांत भूषण को यह जवाब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर किए गए उनके ट्वीट के कारण मिला है।
दरअसल, अभिनेत्री कंगना रनौत विजयादशमी के दिन दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने रावण दहन के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने रावण पर तीर चलाकर दहन प्रक्रिया की सांकेतिक शुरुआत की।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। झूठ फैलाने के लिए मशहूर कॉन्ग्रेस समर्थक प्रशांत भूषण ने कंगना का यही वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर डालते हुए उन्हें ‘झाँसे की रानी’ बताया। प्रशांत भूषण का इशारा कंगना की फिल्म मणिकर्णिका की तरफ था। उन्होंने इस फिल्म में ‘झाँसी की रानी’ का किरदार निभाया था।
खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झांसे वाली रानी थी! pic.twitter.com/86sl01C0QP
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) October 25, 2023
प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया। उनकी कुछ वर्षों पूर्व हुई पिटाई की बात भी याद दिलाई। इसके पश्चात पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी एक्स पर उन्हें लताड़ा।
Making jokes is very easy!
Atleast Kangana did something good for her country in reel life, and you are not doing anything good in real life.
Manikarnika is a must watch film which awakens the feeling of patriotism and self-respect in all of us. https://t.co/fNeYkp8TY0
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 25, 2023
Making jokes is very easy!
Atleast Kangana did something good for her country in reel life, and you are not doing anything good in real life.
Manikarnika is a must watch film which awakens the feeling of patriotism and self-respect in all of us. https://t.co/fNeYkp8TY0
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 25, 2023
Come to my country Pakistan if you are feeling ashamed to be an Indian. India doesn’t need people like you.
I am sure many people in India will be happy to sponsor this trip. https://t.co/kYV91bDEiE
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 22, 2023