संसद की आचार समिति ने बुलाया तो महुआ मोइत्रा ने रख दी कई डिमांड, बोले निशिकांत दुबे- दुबई दीदी… अखाड़ा की तैयारी है

आचार समिति ने महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने को कहा था। लेकिन टीएमसी सांसद ने कथित व्यस्तताओं का हवाला दे पेश होने में असमर्थता जताई है। उन उपहारों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है जो हीरानंदानी ने उन्हें देने की बात कही है।

महुआ मोइत्रा, निशिकांत दुबेपैसे लेकर लोकसभा में सवाल पूछने की आरोपित तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद की आचार समिति (Ethics Committee) से पेश होने के लिए और समय माँगा है। इतना ही नहीं कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से जिरह की अनुमति माँगी है। कहा है उनसे आमना-सामना कराया जाना, मेरा अधिकार है। मैं उनसे कुछ जरूरी सवाल पूछूँगी।

हीरानंदानी ने अपने हलफनामे में माना है कि महुआ मोइत्रा उनसे दुबई में आकर मिलती थीं। उन्हें ब्लैकमेल करती थीं। उनका गलत फायदा उठाती थीं। गिफ्ट और पैसा देने की बात भी कही थी। इसको लेकर टीएमसी सांसद का कहना था कि पीएमओ ने हीरानंदानी से जबरन यह हलफनामा दिलवाया है।

इस संबंध में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की थी। इसके बाद मामला आचरण समिति को भेज दिया गया था। इस पर 26 अक्टूबर 2023 को सुनवाई करते हुए आचार समिति ने महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने को कहा था। लेकिन अब टीएमसी सांसद ने कथित व्यस्तताओं का हवाला दे 31 अक्टूबर को पेश होने में असमर्थता जताई है। साथ ही उन उपहारों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है जो हीरानंदानी ने उन्हें देने की बात कही है।

महुआ मोइत्रा के इस जवाब पर तंज कसते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स/ट्विटर पर पोस्ट कर कहा है, “दुबई दीदी ने कुछ लोगों के क्रॉस एक्जामिनेशन के लिए कहा है। लोकसभा के नियमों ख़ासकर कौल-शकधर किताब के पेज 246 के तहत गवाह कोर्ट, कचहरी, हल्ला गुल्ला से सुरक्षित हैं। खाता ना बही, दुबई दीदी जो कहे वही सही। जबाब राष्ट्रीय सुरक्षा व भ्रष्टाचार का चाहिए, यहाँ तो अखाड़ा की तैयारी है।”

आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर को भेजे जवाब में महुआ मोइत्रा टीएमसी सांसद मोइत्रा ने कहा है कि वे 5 नवंबर के बाद ही कमेटी के सामने पेश हो पाएँगी। टीएमसी सांसद का कहना है कि वह 4 नवंबर तक कार्यक्रमों में बिजी है। इसलिए उन्‍हें पेश होने के लिए 5 नवंबर के बाद की तारीख दी जाए।

महुआ मोइत्रा ने लिखा है, “मैं पश्चिम बंगाल राज्य का प्रतिनिधित्व करती हूँ, जहाँ दुर्गा पूजा सबसे बड़ा त्योहार है। मैं पहले से ही 30 अक्टूबर से 4 नवंबर 2023 तक अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई पूर्व-निर्धारित विजयादशमी सम्मेलनों/बैठकों (सरकारी और राजनीतिक दोनों) में भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध हूँ और मैं 31 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में नहीं हो सकती।”

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button