एनबीटी ने लागू किया मजीठिया, बढ़ी सैलरी के साथ मिली एरियर की पहली किश्त

navbharatशुरुआती ना-नुकुर और अदालत में लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप ने मजीठिया वेज बोर्ड की सैलरी अप्रैल महीने से देनी शुरू कर दी है। वेज बोर्ड लागू होने के बाद नवभारत टाइम्स के सबसे जूनियर पत्रकार की मासिक सैलरी भी 80 हजार रुपये हो गई है। यहां तक की चपरासी की न्यूनतम सैलरी भी 50 हजार रुपये से ऊपर है। कुछ सीनियर जर्नलिस्ट की सैलरी एक लाख रुपये हो गई है और जिनकी अभी 90 हजार रुपये के लपेटे में है वे जुलाई में महंगाई भत्ते की किश्त और नवंबर में मिलने वाले इंक्रीमेंट के बाद छह अंकों की सैलरी की आशा कर सकते हैं। औसतन आठ से दस लाख के हिसाब से बेनेट ऐंड कोलमैन ने एरियर की पहली किश्त के रूप में अप्रैल में औसतन सवा दो लाख रुपये बकाये का भी भुगतान किया है और अभी ऐसी तीन किश्तें और मिलने वाली हैं। फिर भी कुछ लोगों, खासकर नान जर्नलिस्ट स्टॉफ को शिकायत है कि उन्हें वेज बोर्ड द्वारा निर्धारित वेतनमान नहीं मिला है। कुल मिलाकर ‘नवभारत टाइम्स’, मुंबई खुश है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button