ब्रज प्रेस क्लब का भव्य-दिव्य होगा 30 मई को पत्रकारिता दिवस समारोह

कार्यक्रम में ब्रज क्षेत्र के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों तथा ब्रज क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सम्मलित होंगे। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

पत्रकारिता की दिशा एवं पत्रकारों की दशा पर होगी प्रमुख चर्चा
फैक न्यूज भी बनेगा मुद्दा:उपमन्यु

ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.उपमन्यु एडवोकेट

नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, एनयूजे उत्तर प्रदेश एवं ब्रज प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले 32 वें पत्रकारिता दिवस समारोह 30 मई गुरूवार को स्टैटबैंक चौराहा स्थित होटल ब्रजवासी रॉयल के सभागार में प्रात: 10 बजे से विधिवत कार्यक्रम आयोजित होगा। एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं एनयूजे उत्तर प्रदेश के संरक्षक डॉ. कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि गणेश शंकर विद्यार्थी की याद में आयोजित होने जा रहे पत्रकारिता दिवस समारोह में पत्रकारिता की आगे दिशा दशा क्या होगी इस पर चर्चा होगी एवं फैक न्यूज भी प्रमुख मुद्दा रहेगा। ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि यह वृहद एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी की अध्यक्षता में आयोजित होगा तथा कार्यक्रम में न्यायिक, राजनैतिक, सामाजिक एवं प्रशासनिक और धार्मिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों का समागम होगा।
कार्यक्रम में ब्रज क्षेत्र के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों तथा ब्रज क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सम्मलित होंगे। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button