अब इस न्यूज चैनल की कश्ती में सवार हुईं युवा TV पत्रकार करिश्मा सचदेव
करिश्मा सचदेव इससे पहले करीब सवा साल से हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) का हिस्सा थीं।
युवा टीवी पत्रकार करिश्मा सचदेव ने हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) से मीडिया में अपनी नई पारी शुरू की है। समाचार4मीडिया से बातचीत में करिश्मा सचदेव ने बताया कि उन्होंने इस चैनल में बतौर सीनियर एंकर/सीनियर प्रड्यूसर जॉइन किया है।
बता दें कि उन्होंने ‘भारत24’ (Bharat24) में बतौर एंकर/एसोसिएट प्रड्यूसर अपने पद से इस्तीफा देने के बाद पिछले साल जून में ‘इंडिया डेली लाइव’ जॉइन किया था। ‘भारत24’ में वह शाम 5 बजे का शो ‘जनता की आवाज’ होस्ट करती थीं।
वहीं इस चैनल से पहले करिश्मा जी’ (Zee) समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी हिन्दुस्तान’ (Zee Hindustan) में करीब ढाई साल बतौर एंकर/एसोसिएट प्रड्यूसर अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। ‘जी हिन्दुस्तान’ से पहले करिश्मा हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) में कार्यरत थीं।
मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली करिश्मा सचदेव को मीडिया में काम करने का करीब नौ साल का अनुभव है। पूर्व में वह ‘बंसल न्यूज’ (Bansal News) और ‘आईएनडी 24’ (IND 24) जैसे मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुकी हैं।
bhadas4journalist की ओर से करिश्मा सचदेव को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं