मजीठिया मामले में अवमानना के तीन मामलों पर सुनवाई 13 को

logob
नई दिल्‍ली: दैनिक भास्‍क्‍र, दैनिक जागरण और इंडियन एक्‍सप्रेस चंडीगढ़ के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अगले सेामवार यानि 13 अक्‍टूबर को होने वाली है। सबसे पहले दैनिक भास्‍कर के केस 401 ऑफ 2014 को काउज लिस्‍ट में जगह दी गई है। काउज लिस्‍ट में इस केस की क्रम संख्‍या 71 है। दैनिक जागरण के केस 411 ऑफ 2014 को काउज लिस्‍ट में 73 वां स्‍थान दिया गया है। इसी तरह इंडियन एक्‍सप्रेस चंडीगढ़ को केस नंबर 450 है और इसे 75 नबंर पर रखा गया है। यी एडवांस काउज लिस्‍ट है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये मामले किस कोर्ट में पेश किए जाएंगे। डेली काउज लिस्‍ट में कोर्ट और मामले को सुननेवाले जजों के बारे में भी दे दिया जाएगा। मतलब अब 13 तारीख मालिकों के लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण दिन हेााग। लेकिन बकरी की मां कब तक खैर मनाएगी।

loading...
Loading...
Loading...
loading...