ग्वालियर में महिला पत्रकार गीता भदौरिया से लूट

police2

 

loading...
Loading...

ग्वालियर। मेला प्राधिकरण ऑफिस के पास कार से उतरी महिला पत्रकार का अज्ञात बदमाश बैग लूटकर भाग गया। बैग में छह हजार रुपए नकद, चांदी की पायल और दस्तावेज रखे थे। पुलिस ने बदमाशों को आस-पास के इलाकों में तलाश किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगे। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
लूट की वारदात शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे हुई। पुलिस के मुताबिक तानसेन नगर मकान नंबर 265 में रहने वाली गीता भदौरिया ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी के साथ अंबाह से घर लौट रही थी। मेला प्राधिकरण ऑफिस के पास कार रोककर वह उतरी, तभी एक बदमाश झपट्टा मारकर बैग लूटकर भाग गया। वारदात के चंद कदम दूरी पर फेसीलिटेशन सेंटर है, जहां करीब ४० मजदूर काम कर रहे है। इसके अलावा प्राधिकरण दफ्तर में भी दो गार्ड थे। एेसे में लूट की वारदात होना पुलिस को परेशान किए है। पुलिस का कहना है मौके पर जाकर पूछताछ भी की लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। शुक्रवार को साढ़े पांच घंटे में दो लूट की वारदातें हुई। पहली लूट हजीरा इलाके में शाम करीब 5.30 बजे आरामिल निवासी साधना राजावत से हुई। पुलिस लुटेरों को तलाश् कर ही रही थी कि गोला का मंदिर इलाके में दूसरी लूट हो गई।

Loading...
loading...
Back to top button