त्रिलोकपुरी में पत्रकार की पिटाई मामले में दो और पुलिस कर्मी सस्पेंड

police

नई दिल्ली : त्रिलोकपुरी इलाके में लगे कफ्र्यू के दौरान एक पत्रकार की पिटाई मामले में विवेक विहार थाने के दो और सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिन पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया है उनमें हेड कॉन्स्टेबल मुनेंद्र और सिपाही राजबीर सिंह का नाम शामिल है। इस मामले में विवेक विहार थाने के तत्कालीन एसएचओ राकेश सांगवान को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।
गौरतलब है कि त्रिलोकपुरी में लगी माता की चौकी पर दीवाली से पहले शुरू हुए मामूली झगड़े ने देखते ही देखते दंगा का रूप ले लिया था। 24 अक्टूबर को त्रिलोकपुरी में अलग-अलग स्थानों पर समुदायों के लोग एक दूसरे के सामने आकर पथराव करने लगे। हालात को बिगड़ता देख पुलिस ने यहां अघोषित कफ्र्यू लगा दिया था। हालांकि पुलिस अधिकारी लगातार कफ्र्यू की बात से इंकार करते रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि इलाके में धारा-144 लगाई हुई। कवरेज करने पहुंचे संवाददाता को यह कहते हुए रोका कि यहां से आगे नहीं जा सकते। संवाददाता वहीं पर रुक गया पुलिस वालों से बातचीत के दौरान दूसरी तरफ से निलंबित एसएचओ राकेश सांगवान की जिप्सी आती हुई दिखाई दी। पुलिस वालों ने इस संवाददाता को वहां से जाने के लिए कहा। संवाददाता ने अपनी बाइक साइड खड़ी करते हुए कहा कि वह भी उनके साहब से मिल लेगा। इसी दौरान जिप्सी वहां पहुंच गई। सांगवान के पूछने पर एक पुलिस वाले ने उनसे झूठ बोल दिया कि जनाब यह शख्स जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था। इतना सुनते ही सांगवान ने इस संवाददाता के साथ धक्का मुक्की शुरू की। संवादददाता ने एसएचओ को अपना परिचय भी दिया। बावजूद इसके उसने पुलिस वाले से लाठी लेकर मारना शुरू कर दिया।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button