दिव्य मराठी की कमान प्रशांत दीक्षित के हाथ

भास्कर समूह का अखबार दिव्य मराठी में एक बड़ा परिवर्तन हुआ है। खबर है कि यहां के स्टेट एडिटर अभिलाष खांडेकर को साइडलाइन करते हुए प्रबंधन ने अब उनकी कमान प्रशांत दीक्षित को दे दी है। प्रशांत दीक्षित इससे पहले लोकसत्ता में असिस्टेंट एडिटर हुआ करते थे। वहीं अभिलाष खांडेकर को मुख्यालय भोपाल बुला लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक दिव्य मराठी के महाराष्ट्र के चीफ एडिटर कुमार केतकर और अभिलाष खांडेकर में कुछ समीकरण गड़बड़ा गए थे जिससे अभिताष से उनकी गद्दी छिन ली गई। उधर, अखिलेश शर्मा के बारे में खबर है कि उन्होंने जी बिजनेस से इस्तीफा देकर पाजिटिव मीडिया ग्रुप के साथ नई पारी की शुरुआत की है।

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button