डाक्टर को बाउंसरों ने घसीटते हुए कहा था- ”स्टेज पर चलो, तुम्हारा बाप (मिका) तुम्हें बुला रहा है” (देखें इंटरव्यू)

पहले राखी सावंत और फिर सनी लियोनी की ‘किस’ करके साफ-साफ बच निकले सिंगर मिका सिंह इस बार बुरी तरह फंस गये हैं. 11 अप्रेल 2015 को दिल्ली स्थित पूसा इंस्टीट्यूट के मेला ग्राउंड में आयोजित रंगारंग नाइट में मिका सिंह ने एक प्रशिक्षु डॉक्टर को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. इस नाइट का आयोजन DELHI OPHTHALMOLOGICAL SOCIETY (DOS) द्वारा कराया गया था.

सबसे पहले वरिष्ठ पत्रकार संजीव चौहान के यूट्यूब चैनल ”क्राइम्स वॉरियर” के हाथ आये मोबाइल क्लिप में साफ-साफ दिखाई दे रहा है, कि कुछ सेकेंड मिका सिंह श्रीकांत से बात कर रहा है, उसके बाद वो प्रशिक्षु डॉक्टर की कनपटी पर थप्पड़ मार देता है. इसके बाद भी पीड़ित डॉक्टर विरोध में मिका सिंह पर हाथ नहीं उठाता है. या यूं कहें कि मिका के हुक्म पर उसके पेड गुर्गे बाउंसर, डॉक्टर को घसीटते हुए स्टेज से ले जाते हैं. पूरे घटनाक्रम पर FIR दर्ज कराने के बाद पीड़ित डॉक्टर ने YouTube पर मौजूद चैनल CRIMES WARRIOR के संपादक संजीव चौहान साथ लंबे इंटरव्यू में कई सनसनीखेज तथ्य उजागर किये हैं….

देखें पीड़ित डॉक्टर का पूरा इंटरव्यू… क्लिक करें इस लिंक पर….

https://www.youtube.com/watch?v=qvkg350mJeo

loading...
Loading...

डाक्टर से मारपीट का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

https://www.youtube.com/watch?v=iFNwtM7s7JU

यूट्यूब चैनल crimes warrior के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार Sanjeev Chauhan से संपर्क 09811118895 के जरिए किया जा सकता है.

Loading...
loading...