अंकित, धीरेंद्र और राहुल की नई पारी
साधना न्यूज, लखनऊ से ट्रेनी रिपोर्टर अंकित ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत चैनल वन, लखनऊ के साथ की है।
उधर, आज तक से खबर है कि यहां से डिप्टी एडिटर धीरेंद्र पुंडीर ने इस्तीफा दे दिया है। वे अपनी नई पारी की शुरुआत न्यूज नेशनल के साथ करने जा रहे हैं।
वहीं हेडलाइंस टुडे से खबर है कि यहां से राहुल शिव शंकर ने इस्तीफा दे दिया है। वे फिर से अपनी नई पारी की शुरुआत न्यूज़ एक्स के साथ करने जा रहे हैं।
उधर, पटनी से खबर है कि कौमी तंजीम, पटना के वरीय संवाददाता कुमार सुरेन्द्र को आज ब्रेन हेम्ब्रेगज हो गया। उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित डा गोपाल प्रसाद सिन्हा के अस्पताल उदीयमान में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक है ओर डाक्टारों के मुताबिक उनका आपरेशन किया जाना जरूरी है।
loading...
Loading...
Loading...
loading...