याकूब संबंधी विशेष खबरें दिखाने पर 3 न्‍यूज़ चैनल्‍स को नोटिस

ndtvaajtakनई दिल्‍ली। याकूब मेमन से संबंधित विशेष खबरें दिखाने के लिए सरकार ने 3 न्‍यूज़ चैनल्‍स को नोटिस भेजा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने तीनों चैनल्‍स से 15 दिन में जवाब देने को कहा है कि विशेष कंटेंट दिखाने के लिए इनके खिलाफ क्यों न कार्यवाही की जाए।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्राइवेट न्यूज़ चेनल एबीपी न्यूज़, एनडीटीवी 24×7 और आज तक को 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन पर उसकी फांसी के दिन कुछ विशेष कंटेंट दिखाकर न्यायपालिका और राष्ट्रपति का अनादर करने का आरोप लगाते हुए अलग-अलग शो-कॉज नोटिस भेजे हैं। एबीपी न्यूज़ और आज तक पर प्रसारित किए गए छोटा शकील के इंटरव्यू को सरकार ने गलत पाया है। इसमें शकील ने याकूब को निर्दोष बताया था। उसने यह भी आरोप लगाया था कि इस मामले में न्याय नहीं हुआ है और उसे कोर्ट में भरोसा नहीं था। इसके अलावा, एनडीटीवी 24×7 ने भी याकूब मेमन के वकील का इंटरव्यू प्रसारित किया था। इसमें वकील ने कहा कि दुनिया के तमाम देशों में मृत्युदंड का प्रावधान खत्म कर दिया गया है। बता दें कि मंत्रालय ने यह नोटिस केबल नेटवर्क रूल्स, 1994 के प्रोग्राम कोड की धारा 1(G), 1(E) और 1(D) के तहत भेजा है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button