एबीपी के पत्रकार मनु पवार के पहले व्यंग्य का हुआ विमोचन

abpएबीपी न्यूज चैनल से जुड़े पत्रकार मनु पंवार का पहला व्यंग्य संग्रह ‘खबरदार, राजा दु:खी है’ का विमोचन हुआ। दिल्ली में एक सादे समारोह में जाने-माने व्यंग्यकार आलोक पुराणिक ने इसका लोकार्पण किया। युवा व्यंग्यकार मनु पंवार का यह व्यंग्य संग्रह हिन्दी अकादमी दिल्ली के सहयोग से अनुज्ञा बुक्स दिल्ली ने प्रकाशित किया है। इस संग्रह मे कुल 56 व्यंग्य है जिनमें विषयों की विविधता है। इस व्यंग्य संग्रह के मुखपृष्ठ के लिए रेखांकन मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने तैयार किया है। पत्रकार मनु पंवार की यह दूसरी क़िताब है। इससे पहले 2007 में उनकी ‘समय से संवाद’ नाम की किताब प्रकाशित हो चुकी है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की चर्चित शख्सियतों के साक्षात्कार हैं।
मनु के विभिन्न समाचार समाचार पत्रों में व्यंग्य प्रकाशित होते रहे हैं। इस विधा में वो तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं। इस संग्रह में शामिल कई व्यंग्य लघु कथाओं के अंदाज में हैं। अपने व्यंग्य में मनु पंवार ने पौराणिक किरदारों, घटनाओं का भी सहारा लिया है लेकिन उनका संदर्भ समकालीन है। उनके सामाजिक, राजनीतिक निहितार्थ हैं। आलोक पुराणिक ने इसे नया व्यंग्य करार दिया है। उन्होंने कहा है कि मनु पंवार का यह व्यंग्य संग्रह व्यंग्य की नई बनती हुई जमीन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मनु पंवार नियमित पत्रकारिता में पिछले क़रीब सत्रह सालों से सक्रिय हैं। इससे पहले सहारा टेलीविजन और उससे पहले क़रीब साढ़े सात साल तक ‘अमर उजाला’ में बतौर स्टाफ रिपोर्टर काम कर चुके हैं। उनकी एक और किताब प्रकाशनाधीन है जोकि सिनेमा पर फोकस है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button