साप्ताहिक पत्रिका के संपादक पर केस दर्ज

पंजाबी की साप्ताहिक पत्रिका में छपे लेख में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ गलत टिप्पणी के मामले में पुलिस ने पत्रिका के संपादक व लेखक खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। सोमवार को भी मामले को लेकर बाघापुराना व मोगा में हिंदू संगठनों ने जोरदार रोष प्रदर्शन किया था।
पुलिस के अनुसार कस्बा बाघापुराना निवासी जगदीश चंद ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि कस्बे से निकलने वाली साप्ताहिक पत्रिका में छपे लेख में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं। इसको लेकर हिंदू संगठनों ने बाघापुराना मेन चौक में धरना दिया। इसे लेकर मोगा में भी काफी बवाल हुआ। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने जगदीश चंद के बयान पर पत्रिका के संपादक फूल मित्तल व विवादित लेख लिखने वाले प्रोफेसर इंद्र सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाओें को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button