साक्षात्कार के लिए रूला दिया

dipikaनई दिल्ली। भारत की टॉप महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने भले ही प्रतियोगिता में हार न मानी हो, लेकिन आज वो पत्रकारों के सामने हार मान गईं। दरअसल, पत्रकारों ने उन पर इंटरव्यू का जबरदस्त दबाव डाला। इस दबाव से दीपिका इस कदर परेशान हुईं कि उनकी आंखों से आंसू छलक आए।
महिला रिकर्व टीम की कप्तान दीपिका पत्रकारों के सामने कहती रहीं कि मुझे थोड़ा एकांत चाहिए, मैं बहुत थकी हुई हूं। लेकिन कई पत्रकार उनसे एक्सक्लूसिव इंटरव्यू की मांग करते रहे जिससे परेशान दीपिका रो पड़ीं।
महिला रिकर्व टीम पोलैंड में हुए वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर आज सुबह ही लौटी थी। इस टीम को आर्चरी एसोसिशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विजय मल्होत्रा सम्मानित भी किया। लेकिन ये समारोह दीपिका के आंसुओं पर आकर खत्म हुआ।
प्रमुख मीडिया संस्थानों के पत्रकार लगातार दीपिका पर इंटरव्यू देने का दबाव बनाते रहे। लेकिन दीपिका सिर्फ बाइट ही देना चाहती थीं, क्योंकि टीम को फ्लाइट पकड़नी थी। इसी बात पर पत्रकारों से वाद-विवाद में दीपिका आखिरकार रो पड़ीं।
बता दें कि दीपिका कुमारी, एल. बोंबायला देवी और रिमिल बुरूली की भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम ने पोलैंड में विश्वकप स्टेप चार में टॉप सीड कोरिया को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय टीम ने फाइनल में कोरिया को 219-215 से हराकर अपना लगातार दूसरा स्वर्ण जीता। इस तिकड़ी ने पिछले महीने कोलंबिया के मेडेलिन में विश्व कप के तीसरे चरण में भी स्वर्ण जीता था।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button