ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोंरेशन’ यानी बीबीसी के ब्रिटिश पत्रकार को 5 साल की जेल

प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान ‘ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोंरेशन’ यानी बीबीसी के साथ जुड़े एक ब्रिटिश पत्रकार को थाईलैंड में रिपोर्टिंग करना महंगा पड़ गया। दरअसल उन्हें एक मामले में अब 5 साल जेल की सजा काटना होगी।

मामाल वहां के एक प्रसिद्ध पर्यटक द्वीप पर धोखाधड़ी की जांच को लेकर है। बीबीसी के दक्षिण पूर्व एशिया के संवाददाता जोनाथन हेड के खिलाफ एक वकील ने उस मामले को लेकर अपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

जोनाथन हेड द्वारा सितंबर 2015 में की गई रिपोर्टिंग को लेकर यह मामला चल रहा था, जिस रिपोर्टिंग में यह दिखाया गया था कि कैसे फुकेट में दो विदेशी लोगों को उनकी संपत्ति से बेदखल कर दिया गया था।

वहीं मानवाधिकार समूहों का कहना है यह मामला इसका ताजा उदाहरण है कि कैसे थाईलैंड के व्यापक मानहानि और कंप्यूटर अपराध कानूनों ने खोजी पत्रकारिता को बंद कर दिया है और इससे देश में गलत चीजों को बेनकाब करना काफी मुश्किल हो गया है, जहां भ्रष्टाचार स्थानीय स्तर पर तक फैला हुआ है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button