पत्रकार राजेश वर्मा की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने आईजी को घेरा

pajesh-kumarमुजफ्फरनगर। दंगे की कवरेज के दौरान टीवी पत्रकार राजेश वर्मा की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने आईजी कानून व्यवस्था राजकुमार विश्वकर्मा का घेराव किया। पत्रकारों ने डीएम और एसएसपी के तत्काल निलंबन की मांग कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।
शहर में दंगे के बाद जिला चिकित्सालय पर पहुंचे पत्रकारों ने साथी राजेश वर्मा की हत्या पर आक्रोश जताया। डीएम-एसएसपी आए और वहां के माहौल को भांपकर बिना रुके निकल गए। बाद में आईजी कानून व्यवस्था आरके विश्वकर्मा इमरजेंसी गेट पर पहुंचे। उनका पत्रकारों ने घेराव किया। आरोप था कि फक्करशाह चौक पर बवाल की सूचना बार-बार अधिकारियों को दी गई, लेकिन कोई फोर्स मौके पर नहीं पहुंचा। दंगाइयों ने कवरेज कर रहे पत्रकार के सीने से सटाकर गोली मार दी। लहूलुहान पत्रकार को बचाने के प्रयास में साथी मोनू भी घायल हो गया। पुलिस नहीं पहुंची तो साथियों ने ही वर्मा को जिला अस्पताल पहुंचाया। आईजी ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों की मांग को शासन तक पहुंचाया जाएगा।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button