जनसंदेश में इस समय जबरदस्त हलचल मची हुई है। खबर है कि तीन जगहों पर नए संपादकों की तैनाती कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि जनसंदेश कानपुर में देशपाल सिंह पंवार को जिम्मेदारी दी गई है। पंवार चर्चित संपादकों में हैं और वे अभी तक संभवतः एक चैनल से जुड़े हुए थे। उससे पहले वे सन्मार्ग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। सन्मार्ग ज्वाइन करने से पहले देशपाल पंवार डेली न्यूज एक्टिविस्ट के समूह संपादक हुआ करते थे। पंवार डेली न्यूज एक्टिविस्ट के अलावे राष्ट्रीय सहारा, हिंदुस्तान, अमर उजाला आदि अखबारों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वहीं जनसंदेश को देहरादून से भी लांच कराने की कोशिश हो रही है। वहां भी नाम फाइनल हो गया है। साथ ही मेरठ की जिम्मेदारी भी किसी को सौंप दी गई है। अब मेरठ एडिशन केवल फाइल कापी नहीं बल्कि देहरादून से छपकर कुछ सौ कापियां आया करेंगी। पिछले दिनों आरपीसिंह इसी कवायद में देहरादून और मेरठ में डेरा डाले हुए थे।
जनसंदेश में तीन संपादकों की तैनाती, कानपुर में देशपाल पंवार को जिम्मेदारी
loading...
Loading...
Loading...
loading...