टॉपलेस फोटो छापने वाली महिला संपादक पर मामला दर्ज

लंदन। ब्रिटिश राजघराने की बहू केट मिडलटन की पिछले वर्ष टॉपलेस तस्वीर प्रकाशित करने के मामले में फ्रांस की क्लोजर मैगजीन की महिला संपादक सहित दो लोगों के

2012091513476892431730611924

loading...
Loading...

लंदन। ब्रिटिश राजघराने की बहू केट मिडलटन की पिछले वर्ष टॉपलेस तस्वीर प्रकाशित करने के मामले में फ्रांस की क्लोजर मैगजीन की महिला संपादक सहित दो लोगों के खिलाफ सख्त निजता कानून के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है। द टेलीग्राफ के अनुसार, औपचारिक रूप से मामला दर्ज हो जाने के बाद अब क्लोजर मैगजीन की संपादक लॉरेंस पियाउ को दो फोटोग्राफरों और अपने प्रकाशक निदेशक अर्नेस्टो मौरी के साथ मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। पेरिस में सूत्रों ने बताया कि लॉरेंस इस माह के शुरूमें गिरफ्तार कर ली गईं थी, लेकिन अब जाकर उनके खिलाफ आरोपों की घोषणा की गई है जबकि फोटोग्राफर भी गिरफ्तार किया गया है। अर्नेस्टो मौरी के साथ फोटोग्राफर वेलेरी सुआ को अप्रैल में ही आरोपी बनाया गया था। सुआ ने मिडलटन की तस्वीरें खींचने की बात स्वीकार की थी।

Loading...
loading...
Back to top button