जनसंदेश टाइम्स: आशीष बागची को डिमोशन, ए के लारी का प्रमोशन

jansandeshगत् दिनों जनसंदेश टाइम्स में कई सारे फेरबदल हुए, कई लोगों को हटाया गया तो कुछ नए चेहरों के आने की बात भी रही। ताजा मामला वाराणसी यूनिट को लेकर है। यहां पर स्थानीय संपादक के पद पर कार्यरत आशीष बागची का ट्रांसफर वाराणसी के ही सब युनिट इलाहाबाद में स्थानीय संपादक के पद पर कर दिया गया। वाराणसी में भी इनका पद स्थानीय संपादक का ही था लेकिन वह जनसंदेश का युनिट है और इलाहाबाद जनसंदेश का सब युनिट। वहीं वाराणसी में पहले से कार्यरत एके लारी को उनके अच्छे कार्यों का फल मिला है और उनको वाराणसी युनिट का स्थानीय संपादक बना दिया गया है। सीईओ आरपी सिंह के आने के बाद जनसंदेश में तो बदलाव की एक बयार सी चल पड़ी है। अब देखना यह है कि सीईओ साहब का यह बदलाव करने का तरीका संस्थान को कितना आगे ले जाता है। हां इतना जरूर है कि अब तक जो भी बदलाव हुए वह कहीं न कहीं संस्थान के हित में दिखाई दे रहे हैं।

 

 

loading...
Loading...

bj

Loading...
loading...
Back to top button