जी न्यूज़ की महिला पत्रकार ने अपने संपादक के खिलाफ लगाया सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप

महिला पत्रकार ने जी-यूपी के संपादक रमेश चंद्र यादव समेत अमित बंसल, संजू राजू और पूजा दुग्गल पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. इनपुट है कि थाने में महिला पत्रकार की कंप्लेन स्वीकार भी कर ली गई है.

जी न्यूज़ की एक महिला पत्रकार ने अपने संपादक के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया है. महिला पत्रकार ने गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर-20 में लिखित शिकायत दी है.

महिला पत्रकार ने जी-यूपी के संपादक रमेश चंद्र यादव समेत अमित बंसल, संजू राजू और पूजा दुग्गल पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. इनपुट है कि थाने में महिला पत्रकार की कंप्लेन स्वीकार भी कर ली गई है.

महिला पत्रकार ने अपने दिए पत्र में संपादक रमेश चंद्र यादव पर शारिरिक शोषण का आरोप लगाया है. इसके अलावा उसने चैनल के उच्चाधिकारी अमित बंसल पर उसे डरा धमकाकर बंधक बनाने, मानसिक यातना देने और गैरकानूनी तरीके से टर्मिनेट करने का आरोप लगाया है.

महिला एंकर का कहना है कि यह सब उसके साथ महज इसलिए किया गया क्योंकि उसने रमेश चंद्र यादव के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट की शिकायत की थी. आरोप है कि शिकायत के पहले ही दिन से मामले को दबाने के लिए उसपर दबाव बनाने और चैनल से निकालने की धमकी दी गई.

इस बाबत जब पीड़िता ने संस्थान के मालिक सुभाष चंद्रा को E-Mail के माध्यम से शिकायत की तो उनने उसकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया. यहां तक की चैनल के सभी उच्च अधिकारियों ने उसकी बात नहीं सुनी.

 

 

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button