मजीठिया लेकर रहेंगे आज समाजी

aaj samajआज समाज ने तय किया है कि अब हरियाणा में अखबार को और फैलाया जाये। यह फैसला कल दिल्ली मे लिय गया है। बैठक में एम डी कार्तिक शर्मा, ई डी राकेश शर्मा, एडिटर अजय शुक्ल के अलावा अन्य अधिकारी भी थे। इसमें मजीठिया वेज बोर्ड पर भी चर्चा हुई। वहां से खबर छनकर ये आई है क़ी प्रबन्धन सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने को तो तैयार है पऱ अक्षरश नही। प्रबंधन इस कोशिश में है कि मजीठिया वेज बोर्ड की मांग करने वाले कर्मचारियों से भावनातात्मक आपील की जाएं। अगर बात बन जाये तो अच्छा। वरना कुछ टुकड़े सामने ड़ाल दिये जाएँ। वैसे भी अख़बार में सम्पादकीय विभाग के नाम पर कुल 23 -24 लोग बचे हैं। सालाना वेतन बढ़ोतरी भी लम्बे समय से नहीं की गई। सो वेतन बढ़ाने का भी भरोसा दिया जाये।

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button