Trending

‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ और रूपर्ट मर्डोक के खिलाफ ट्रंप ने ठोका मानहानि का मुकदमा

फ्लोरिडा के दक्षिणी जिले की संघीय अदालत में करीब 85,000 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंग्रेजी अखबार ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’, इसकी मूल कंपनियों समेत वरिष्ठ अधिकारियों जैसे-रूपर्ट मर्डोक व न्यूज कॉर्प के सीईओ रॉबर्ट थॉमसन के खिलाफ 10 बिलियन डॉलर (करीब 85,000 करोड़ रुपये) का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। यह जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है।

यह मुकदमा फ्लोरिडा के दक्षिणी जिले की संघीय अदालत में दायर किया गया है। यह मुकदमा वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक लेख पर केंद्रित है, जिसमें ट्रंप को 2003 में दोषी ठहराए गए यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन को कथित तौर पर भेजे गए जन्मदिन के विवादास्पद शुभकामना संदेश से जोड़ा गया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नोट में एक नग्न स्केच, एक सांकेतिक स्थान पर ट्रंप के शुरुआती अक्षर और एक साझा ‘रहस्य’ का उल्लेख था।

हालांकि पूरी शिकायत अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मुकदमा डाउ जोन्स, न्यूज कॉर्प, डब्ल्यूएसजे के दो पत्रकारों और अखबार के खिलाफ दायर किया गया है।

ट्रंप ने अपनी ट्रुथ सोशल साइट पर कानूनी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए लिखा, ‘हमने वॉल स्ट्रीट जर्नल नामक बेकार अखबार में झूठे, दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक, फर्जी समाचार लेख को प्रकाशित करने में शामिल सभी लोगों के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया है।’

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘यह कानूनी कार्रवाई इस मानहानि के सूत्रधार वॉल स्ट्रीट जर्नल, इसके कॉर्पोरेट मालिकों और सहयोगियों के खिलाफ की जा रही है, जिसमें रूपर्ट मर्डोक और रॉबर्ट थॉमसन (उनकी भूमिका जो भी हो!) सूची में सबसे ऊपर हैं।’

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में ट्रंप को एपस्टीन के साथ कई सामाजिक कार्यक्रमों में देखा गया था, और एक बार तो ट्रंप ने उन्हें शानदार इंसान भी कहा था। हालांकि, बाद में ट्रंप ने दावा किया कि 2006 में एपस्टीन की कानूनी मुश्किलें शुरू होने से पहले ही उनके बीच अनबन हो गई थी और उन्होंने एपस्टीन से मिलना-जुलना बंद कर दिया था।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button