यूपीः 18 IPS अधिकारियों के तबादले
लखनऊ
शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 आईपीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल कर दिया। इलाहाबाद के डीआईजी मोहित अग्रवाल को डीआईजी दूरसंचार के पद पर भेज दिया गया है। इसी तरह भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात एमडी कर्णधार को गोरखपुर का डीआईजी रेंज बनाया गया है। वहीं डीआईजी/एसएसपी मथुरा के पद पर तैनात आरकेएस राठौर को बरेली का डीआईजी रेंज बनाया गया है।
हाल ही में हटाए गये कई बड़े शहरों के एसएसपी को शासन ने नयी तैनाती दी है। आगरा के एसएसपी रहे सुभाष चन्द्र दुबे को इलाहाबाद का नया एसएसपी बनाया गया है तो वहीं दूसरी ओर सहारनपुर से हटाए गए प्रदीप यादव गोरखपुर के एसएसपी के रूप में काम करेंगे।
गोरखपुर के एसएसपी शलभ माथुर को अब आगरा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध चल रहे गुलाब सिंह अब शामली के एसपी होंगे जबकि वहां तैनात अब्दुल हमीद को छठीं वाहिनी पीएसी मेरठ का सेनानायक बनाकर भेजा गया है।
1090 वीमेन पावर लाइन को शुरू करने में खासा योगदान दे चुकीं अभिसूचना मुख्यालय में तैनात शचि घिल्डियाल को मथुरा का एसएसपी बनाया गया है। कुशीनगर के एसपी मृगेन्द्र सिंह को महोबा भेजा गया है जबकि वहां तैनात ललित कुमार सिंह को कुशीनगर भेजा गया है।
बहराइच के एसपी विनय कुमार यादव को हटाकर डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है जबकि सतर्कता अधिष्ठान में तैनात मोहित गुप्ता को उनके स्थान पर भेजा गया है। एसपी बाराबंकी वसीम अहमद को दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर का सेनानायक बनाया गया है जबकि यातायात निदेशालय में तैनात दिनेश प्रताप सिंह को एसपी बाराबंकी बनाया गया है।
डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध चल रहे अमित वर्मा को चित्रकूट का एसपी बनाया गया है। अन्तर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति पर आयीं व अब तक प्रतीक्षारत चल रहीं श्रीमती पुष्पांजलि को सतर्कता अधिष्ठान आगरा का एसपी बनाया गया है। आरटीएसी चुनार से सम्बद्ध चल रहे आरपी चतुर्वेदी को कोआपरेटिव सेल लखनऊ को एसपी बनाया गया है।