वरिष्ठ पत्रकार आनंद अग्निहोत्री ने संभाला विश्ववार्ता के संपादक का पद

आनंद ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, “ दैनिक विश्ववार्ता लखनऊ में सम्पादक के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। प्रभु से प्रार्थना करूंगा कि मुझे इस पारी में भी कामयाबी मिले.”

वरिष्ठ पत्रकार आनंद अग्निहोत्री को काफी समय तक विश्ववार्ता लखनऊ में वरिष्ठ पदों पर रहने के बाद बतौर विश्ववार्ता के संपादक का चार्ज दिया गया है.

आनंद ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, “ दैनिक विश्ववार्ता लखनऊ में सम्पादक के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। प्रभु से प्रार्थना करूंगा कि मुझे इस पारी में भी कामयाबी मिले.”

बता दें कि कानपुर के मूल निवासी आनंद विश्ववार्ता से पहले लगभग एक साल तक जनसंदेश टाइम्स में भी रहे. 16 दिसंबर 1976 को दैनिक विश्वमित्र में बतौर प्रूफ रीडर पत्रकारिता की शुरूआत करने वाले आनंद इसके बाद लोकभारती कानपुर में रहे.

यहां से दैनिक भास्कर झांसी पहुंचे जहां 4 साल काम किया. भास्कर से आगरा का रूख किया और 9 साल दैनिक आज में जमकर लिखा. अमर उजाला में 6 साल आगरा में ही बिताए. यहां से देहरादून दैनिक जागरण में 9 वर्ष बिताए. देहरादून से सीधा मेरठ निकल गए. मेरठ से प्रकाशित जनवाणी में 7 साल गुजारे.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button