विनीत मौर्या से जब जनसंदेश, कानपुर के प्रभारी ने पूछा, आप कौन?

काफी दिनों से कानपुर जनसंदेश कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। संपादक देशपाल पंवार के जाने के बाद लखनऊ से जीएम विनीत मौर्या कानपुर ऑफिस आए। एडिटर की पोस्ट संभालने वाले ने विनीत जी को पहचानने से मना करते हुए उनसे पूछ डाला, आप कौन और अंदर कैसे आ गए। हम यहां के अभी संपादक हैं। विनीत मौर्या ने फिर उनको देखा और खूब खरी खोटी सुनाई। ये भाई साहब पंवार के करीबियों में गिने जाते हैं। 

जनसंदेश में कौन संपादक बनकर आता है। या फिर अखबार में ताला लग जाता है। 

जनसंदेश कानपुर से एक पत्रकार की रिपोर्ट

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button