जनसंदेश टाइम्स से दो और ने दिया इस्तीफा
जनसंदेश, वाराणसी से खबर आ रही है कि यहां तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज राजकुमार औऱ संजय श्रीवास्तव ने भी इस्तीफा दे दिया है। हालांकि वे किस संस्थान के साथ जुड़े रहे हैं इसके बारे में तो जानकारी नहीं हो पायी है पर खबर है कि इनके संस्थान से जाने के बाद अब फाइल कापी निकालने के लिए भी कर्मचारियों की कमी पड़ गई है। यही कारण है कि अब नौ संस्करण की जगह पर प्रबंधन ने चार संस्करण कर दिया है।
एक सूत्र ने बताया कि बलिया, गाजीपुर, मऊ को मिलाकर एक एडिशन, सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही को मिलाकर एक एडिशन आजमगढ़, जौनपुर को मिलाकर एक एडशिन और वाराणसी को अलग एडिशन करके कुछ कापियां निकाली जा रही हैं। ये संस्करण गिरते पड़ते तब तक निकाले जाने की तैयारी है जबतक कि बाजार में फंसा उधार कंपनी का चुकता न हो जाए। आपको बता दें कि जनसंदेश टाइम्स का भी बाजार में काफी पैसा फंसा हुआ है। जिसे वह निकालना चाहता है। खबर है कि प्रबंधन ने अपने जीएम को कह दिया है कि जितने भी पैसे उधारी से प्राप्त हों उसे प्रबंधन को देने का कष्ट करें। उसका इस्तेमाल अखबार निकालने में न करें। जिससे बताया जा रहा है कि जीएम भी इससे नाखुश हैं और अखबार के भविष्य के लिए चिंतित हैं कि अखबार कैसे निकलेगा। क्योंकि जिस तरीके से अखबार की साख गिरी है, आर्थिक स्थिति डगमगाई है उससे तय है कि जनसंदेश को आने वाले दिनों में फाइल काफी निकालने में भी तेल निकल जाएगा।