और आखिरकार नप ही गये कलेक्टर गंज के सहायक पुलिस आयुक्त साहब

छात्रा ने अपने शिक्षकों और कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. फिर इस मामले में आईआईटी कानपुर के मैनेजमेंट ने दखल दिया. मैनेजमेंट ने इसके बारे में शासन को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने आईआईटी कैंपस में पहुंचकर छात्रा का बयान दर्ज किया.

कानपुर में एक सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) पर IIT की एक छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है. ACP का नाम मोहसिन खान (ACP Mohsin Khan Kanpur) है. कानपुर के कलेक्टर गंज में ये अब तक तैनात थे. मामला सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मोहसिन खान के खिलाफ रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है. उनको ACP के पद से भी हटा दिया गया है.

ACP मोहसिन खान, पुलिस कमिश्नरेट से स्पेशल परमिशन लेकर आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से पीएचडी कर रहे थे. इस दौरान उनकी मुलाकात 26 वर्षीय एक छात्रा से हुई. ये छात्रा भी आईटी कानपुर से पीएचडी कर रही थी.

छात्रा का आरोप है कि ACP मोहसिन खान ने खुद को अविवाहित बताकर उससे नजदीकी बढ़ाई. कुछ ही दिनों में दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई. आरोप है कि इसके बाद शादी का वादा करके मोहसिन खान ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. कुछ महीनों बाद जब छात्रा ने ACP पर शादी करने का दबाव बनाया तो उन्होंने उससे बातचीत करनी कम कर दी.

छात्रा का कहना है कि इसी दौरान उसे पता लगा कि मोहसिन खान की शादी कई साल पहले ही हो चुकी है और उनका एक बच्चा भी है. इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. आरोप है कि इसके बाद ACP ने छात्रा को इस बात पर राजी करने की कोशिश की कि वह अपनी पत्नी को जल्द ही तलाक दे देंगे. लेकिन, छात्रा नहीं मानी.

इसके बाद छात्रा ने अपने शिक्षकों और कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. फिर इस मामले में आईआईटी कानपुर के मैनेजमेंट ने दखल दिया. मैनेजमेंट ने इसके बारे में शासन को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने आईआईटी कैंपस में पहुंचकर छात्रा का बयान दर्ज किया.

इस मामले को लेकर कानपुर साउथ की DCP अंकिता शर्मा ने बताया,

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक ACP (मोहसिन खान) पर एक छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है. ACP जुलाई से आईआईटी कानपुर में पीएचडी कर रहे थे, छात्रा की शिकायत पर फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है. आरोपी ACP (मोहसिन खान) को कानपुर से हटाकर तत्काल प्रभाव से लखनऊ हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया गया है.

DCP कानपुर साउथ अंकिता शर्मा ने आगे बताया कि मामले की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया गया है. इस टीम को ADCP ट्रैफिक अर्चना लीड कर रही हैं. इस टीम में ACP अभिषेक पांडे समेत 5 सदस्य होंगे.

अतुल तिवारी आक्रोश-

तो क्या वर्दी की हनक में बहक गए साहब के कदम..? कानपुर पुलिस के ACP मोहसिन खान पर आईआईटी कानपुर की एक PHD स्कॉलर ने रेप का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक शायद कल्याणपुर थाने में एफआईआर भी लिख गयी है और एसीपी साहब को PHQ लखनऊ से अटैच किया गया..


परवेज अहमद-

कानपुर में तैनात ACP मोहसिन खान पर IIT की Phd स्कॉलर से रेप का आरोप, FIR! एक तो दरी उठाने से फुरसत नहीं, लाख/ दो लाख में कोई ACP/CO बना तो रेप! ये अल्लाह की फिटकार है हम पर !

मोहसिन जेल क्यों नहीं भेजे गये, डीजीपी हेडक्वार्टर से अटैच कैसे और क्यों? इनके घर बुलडोजर कब चलेगा? क्या लल्लू , कल्लू , अब्दुल , जमाल, अशरफ होता तो कानपुर पुलिस यही रवैया रखती?

यूपी पुलिस, डीजीपी यूपी सर, ये दोहरा मापदंड क्यों? जेल भेजिए मोहसिन जैसे गलीज़ को, अभी एक माह पहले इसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है…! मौलानाओं इसके खिलाफ फतवा जारी कीजिये!


रणविजय सिंह-

यूपी पुल‍िस के ACP मोहसीन पर एक लड़की ने बलात्‍कार का आरोप लगाया है. लड़की IIT कानुपर में पढ़ाई कर रही थी, वहीं पर यूपी पुल‍िस के ACP की उनसे मुलाकात हुई थी. ACP को इसी साल पुल‍िस सेवा में सराहनीय योगदान देने के ल‍िए प्रशंसा च‍िन्‍ह भी द‍िया गया है.


विवेक त्रिपाठी-

“लव, सेक्स और धोखा डार्लिंग, लव सेक्स और धोखा..”

नए नवेले आईपीएस मोहसिन खान इसी चक्कर में फंस गए. सोच रहे होंगे वर्दी की पॉवर है तो कुछ भी कर लेंगे.. कोई बाल भी न उखाड़ पाएगा.. लेकिन बेचारे कैरियर के शुरुआती दौर में लव और सेक्स के खेल में ऐसे उलझे हैं कि रास्ता नजर नहीं आ रहा है.

नौबत गिरफ्तारी और जेल की आ गई है. इस घटनाक्रम से पहले तक आईपीएस मोहसिन खान बतौर एसीपी कानपुर ने तैनात थे. खान साहब आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई (पीएचडी) भी कर रहे हैं. वहीं पर एक रिसर्च स्कॉलर से नैना लड़ गए. बातचीत से मेलजोल और फिर प्यार.. न जाने कब दो दिल एक जान से मामला आगे बढ़ गया.. कई महीने तक मौज-मस्ती चलती रही.

खान साहब की आईपीएस की नौकरी और आईआईटी छात्रा का भी भविष्य उज्जवल.. जबरदस्त कॉम्बिनेशन.. गाड़ी, बंगला, बैंक बैलेंस, नौकर-चाकर, भौकाल.. यानि लाइफ सेटल..

यही सोचकर छात्रा ने शादी बनाने की सोची तो पता चला खान साहब तो पहले से ही निकाह किए बैठे हैं. खान साहब छात्रा से सच छिपाकर पहला पहला प्यार है वाला नाटक खेल रहे थे.. घर में पत्नी की जी हुजूरी करते थे और फील्ड में आईआईटी छात्रा को शादी के ख्वाब दिखाकर उसका शोषण करते थे.

छात्रा की तो जिंदगी बर्बाद हो गई. भविष्य अंधेरे में डूब गया.. उसने खान साहब के खिलाफ रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है.

फिलहाल, शासन ने आईपीएस महोदय की इस करतूत को गंभीरता से लेते हुए उन्हें कानपुर से हटाकर पुलिस हेडक्वार्टर से अटैच कर दिया है. साथ ही कानपुर की एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में एसआईटी का गठन भी किया गया है. एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है. बुरे फंसे आईपीएस महोदय..

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button