इंडिया टुडे की पत्रकार ऐश्वर्या पालीवाल ने अपने साथ हुई डरावनी घटना का किया खुलासा
इंडिया टुडे की पत्रकार ऐश्वर्या पालीवाल ने केंद्रीय दिल्ली में हुई एक डरावनी घटना का खुलासा किया।
मशहूर पत्रकार ऐश्वर्या पालीवाल ने दिल्ली में छेड़खानी का किया खुलासा, महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल देश की राजधानी दिल्ली से आए दिन महिलाओं के साथ छेड़खानी को लेकर खबरें आती रहती हैं। अब एक और ताजा मामला तब सामने आया, इंडिया टुडे की पत्रकार ऐश्वर्या पालीवाल ने केंद्रीय दिल्ली में हुई एक डरावनी घटना का खुलासा किया।
बता दें कि ऐश्वर्या पालीवाल वित्त मंत्रालय और चुनाव आयोग जैसे महत्वपूर्ण बीट्स कवर करती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की और उन्हें खिड़की खोलने पर मजबूर किया।
पालीवाल ने इस घटना को “डरावना और भयानक” करार दिया और दिल्ली में महिलाओं को सतर्क रहने की चेतावनी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “दिल्ली की लड़कियां, सड़क पर बहुत सावधान रहें, भले ही आप अपनी कार में ही क्यों न हों।”
घटना की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि जब GPS चालू करने के लिए मैंने अपनी कार सड़क के बाईं ओर रोकी, तभी एक हेलमेट पहने हुए दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति मेरे करीब आने लगा और मुझसे आग्रह करने लगा कि मैं अपनी गाड़ी की खिड़की का शीशा नीचे करूं, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। वह कुछ ऐसा कह रहा था जिसे मैं समझ नहीं पाई क्योंकि मेरी खिड़की बंद थी। वह जोर देकर आग्रह करने लगा कि मैं अपनी खिड़की नीचे करूं और वह करीब आने लगा। कुछ गड़बड़ थी, उसका इस तरह से आग्रह करना बहुत ही डरावना था। मैंने अपना हैंड-ब्रेक नीचे किया और तेजी से गाड़ी चलाई। तभी मैंने रियर-व्यू मिरर में देखा कि वह कुछ दूर तक मेरा पीछा कर रहा था।
पालीवाल ने बताया कि इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से झकझोर दिया और यह सब शेयर करने में उन्हें समय लगा। उन्होंने लिखा, “मैं अब लिख रही हूं क्योंकि इस घटना ने मुझे झकझोर दिया। अब जाकर मैं इसे साझा करने की स्थिति में हूं।”
#FeltUnsafe
Girls in Delhi, be very careful while on the road even when you are in your own car. I am writing about an incident that happened 2 hours ago, I am writing now as I was rattled & finally I am in a state to write about it now. The incident happened in Central Delhi.— Aishwarya Paliwal (@AishPaliwal) December 12, 2024
यह घटना राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है। भले ही वे अपनी गाड़ी में हों, सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार की घटनाएं चिंताजनक हैं। ऐश्वर्या पालीवाल की इस पोस्ट ने फिर से दिल्ली जैसे बड़े शहरों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।