विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया विधान सभा में नवीनीकृत मीडिया कक्ष का उद्घाटन
यह प्रेस रूम अब कॉर्पोरेट लुक में नजर आएगा। इस प्रेस रूम में फ्री वाई-फाई सहित पत्रकारों को कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है। बीते तीन माह से इसका कायाकल्प किया जा रहा था।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि विधानसभा को सुंदर और आधुनिक स्वरूप देने के बाद अब लोग विधायिका में रुचि लेकर यहां आने लगे हैं। हालांकि अभी भी बहुत से लोग विधायिका के महत्व को पूरी तरह नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि विधायिका के प्रति वर्षों पुरानी धारणा को बदलने की जरूरत है, और यह जिम्मेदारी हम सभी की है कि लोगों को विधायिका की कार्यप्रणाली से अवगत कराएं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान सभा भवन में बीते कुछ वर्षों में कई कार्य कराए गए हैं। जिसमें डिजिटल कॉरीडोर, आधुनिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, म्यूरल, डिजिटल विधायी गैलरी सहित अन्य कार्य शामिल है। इस बीच यहां का प्रेस रूम काफी अपेक्षित नजर आ रहा था। बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान इलेक्ट्रॉनिक चैनलों को बाइट देने की व्यवस्था विधान भवन के टंडन हॉल में थी। जहां पक्ष और विपक्ष के नेता, नेता प्रतिपक्ष, नेता सदन, सहित विधायक, मंत्री सत्र के दौरान मीडिया में अपनी बात रखने के लिए आते थे। टंडन हॉल में पत्रकारों को बैठने की व्यवस्था सत्र के दौरान ही था। हाल ही में टंडन हॉल को पत्रकारों के लिए बंद कर दिया गया। टंडन हॉल का भी कायाकल्प कर कॉर्पोरेट लुक देते हुए यहां सोफा, राउण्ड टेबल, झूमर, लाइट आदि लगाकर लग्जरी करते हुए एमएलए, एमएलसी के बैठने के लिए आरक्षित कर दिया।
टंडन हॉल को पत्रकारों के लिए बंद कर दिये जाने से पत्रकारों के बीच एक नाराजगी देखने को मिली। इस नाराजगी के बीच 29 जुलाई 2024 से शुरू हुए पिछले सत्र में बैठने की व्यवस्था न मिलने के कारण कई पत्रकार डिजिटल कॉरिडोर के पास फर्श पर बैठ गए थे। पत्रकारों की नाराजगी की जानकारी जिम्मेदारों तक पहुंची। जिसके बाद प्रेस रूम को भी टंडन हॉल की तर्ज पर कायाकल्प करने का निर्णय लिया गया। बीते तीन माह से इस नये प्रेस रूम को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का काम शुरु हुआ। जिसमें सबसे पहले प्रेसरूम और महाअधिवक्ता कक्ष के बीच का पार्टीशन को तोड़कर एक बड़ा कक्ष बनाया गया।
अब यह बड़ा कक्ष पुरी तरह से कॉर्पाेरेट लुक में नजर आ रहा है। इस कक्ष में बीचो बीच फोर शीटर तीन सोफा, 6 सिंगल शीटर सोफा, 4-4 सिंगल शीटर सोफा के साथ 2 राउण्ड टेबल, टीवी, नया पर्दा, अलमारी, लैंप लाइट, तीन कम्प्यूटर, और वहां तीन रिवॉल्विंग चेयर की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं इस कक्ष में सेंट्रलाइज़्ड एयर कंडीशनर के साथ झूमर भी लगाया गया है। एक दूसरे कक्ष में थ्री शीटर एक सोफा, दो सिंगल शीटर सोफा, बेहतरीन महिला और पुरूष शौचालय, टीवी, 244 लीटर का 3 स्टार डबल डोर रेफ्रिजरेटर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही इस कक्ष में एक पेंट्री एरिया बनाया गया है। प्रेस रूम के मीटिंग हॉल को भी बेहतरीन बना दिया गया है। कक्ष में पत्रकारों को रिर्पोटिंग के दौरान किसी प्रकार का परेशानी न हो इसके लिए इस कक्ष में लगभग 40 रिवॉल्विंग चेयर, यू सेव का एक बड़ा टेबल बनाया गया है। टेबल के निचे प्रत्येक चेयर के पास चार्जिंग बोर्ड लगाया गया। जिससे ताकि पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल चार्ज करने में कोई परेशानी न हो।
यहां तक कि प्रेस रूम में मोबाइल चार्जिंग स्टेशन भी लगाया जाएगा। प्रेस रूम में पत्रकारों के लिए फ्री वाई-फाई की व्यवस्था भी होगी। मीटिंग हॉल में प्रवेश करते ही विधानसभा बेग्राउण्ड के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना की एक बड़ी तस्बीर लगाई गई है। वहीं प्रेस रूम की दिवारो पर मीडिया कर्मियों से बीतचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष की कुछ अन्य तस्वीरें भी लगाई गई है। उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी जी, सचिव भारत सिंह जी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह जी, वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर पंकज जी, ने विधान सभा अध्यक्ष और योगी सरकार का आभार जताया है।