मंत्री आशीष पटेल पर 531 डी फार्मा कॉलेज को गलत मान्यता के आरोप, जांच/कार्यवाही की मांग

यूपी के मुख्यमंत्री को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद डी फार्मा कॉलेजों का भौतिक परीक्षण किए जाने पर पाया गया कि 531 कॉलेजों को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के बाद भी मान्यता दी गई. इनमें 94 कॉलेज में किसी अन्य विषय के शिक्षण कार्य हो रहे हैं जबकि 19 मामलों में भूमि और भवन तक नहीं पाए गए.

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल पर 531 डी फार्मा कॉलेज को गलत ढंग से मान्यता दिए जाने के गंभीर आरोपों के संबंध में जांच की मांग की है.

यूपी के मुख्यमंत्री को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद डी फार्मा कॉलेजों का भौतिक परीक्षण किए जाने पर पाया गया कि 531 कॉलेजों को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के बाद भी मान्यता दी गई. इनमें 94 कॉलेज में किसी अन्य विषय के शिक्षण कार्य हो रहे हैं जबकि 19 मामलों में भूमि और भवन तक नहीं पाए गए.

इस संबंध में राज्य सरकार ने एचबीटीयू कानपुर के कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर रघुराज सिंह के अधीन तीन सदस्य जांच समिति बनाई जिनके द्वारा अपनी आख्या दे दी गई है.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में सीधे-सीधे मंत्री आशीष पटेल की संलिप्तता बताई जाती है.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मंत्री के खिलाफ 177 प्राविधिक शिक्षा अध्यापकों को गैर कानूनी ढंग से प्रोन्नति दिए जाने का मामला भी सामने आया था, लेकिन उस मामले में भी अब तक कार्यवाही नहीं हुई है.

उन्होंने इन दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर इन्हें सक्षम फोरम पर ले जाने की बात कही.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button